ETV Bharat / state

दिव्यांग परीक्षण शिविर में 150 चिह्नित, निःशुल्क दिए जाएंगे कृतिम अंग - divyang camp

टीकमगढ़ की जनपद पंचायत में भारत सरकार की एडिप योजना के तहत दिव्यांगों को कृतिम उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 150 दिव्यांगों को चिह्नित किया गया, जिन्हें कृतिम अंग व उपकरण प्रदान किए जाएंगे.

टीकमगढ़ में लगा कृतिम उपकरणों का दिव्यांगों का परीक्षण शिविर
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 8:16 PM IST

टीकमगढ़। भारत सरकार की एडिप योजना के तहत दिव्यांगों के लिए जनपद पंचायत में दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जहां जबलपुर की संस्था एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगों को कृतिम उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड साइकिल, बैशाखी, हाथ-पैर सहित तमाम उपकरण नि:शुल्क वितरित किये जाएंगे.

टीकमगढ़ में लगा कृतिम उपकरणों का दिव्यांगों का परीक्षण शिविर

शिविर में 150 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया, परिक्षण में जो 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग हैं, उन्हें चिंह्नित किया गया. चिह्नित दिव्यांगों को अगले माह कृतिम उपकरण और कृतिम अंग प्रदान किए जाएंगे. साथ ही जिला मेडिकल बोर्ड ने शिविर में 100 दिव्यांगों के मेडिकल प्रमाण पत्र भी वितरित किए.

एलिम्को जबलपुर के सहयोग से ये शिविर साल आयोजित किया जाता है. अभी तक टीकमगढ़ जिले में 1000 से ज्यादा दिव्यांगों को कृतिम उपकरण व अंग प्रदान किए जा चुके हैं.

टीकमगढ़। भारत सरकार की एडिप योजना के तहत दिव्यांगों के लिए जनपद पंचायत में दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जहां जबलपुर की संस्था एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगों को कृतिम उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड साइकिल, बैशाखी, हाथ-पैर सहित तमाम उपकरण नि:शुल्क वितरित किये जाएंगे.

टीकमगढ़ में लगा कृतिम उपकरणों का दिव्यांगों का परीक्षण शिविर

शिविर में 150 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया, परिक्षण में जो 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग हैं, उन्हें चिंह्नित किया गया. चिह्नित दिव्यांगों को अगले माह कृतिम उपकरण और कृतिम अंग प्रदान किए जाएंगे. साथ ही जिला मेडिकल बोर्ड ने शिविर में 100 दिव्यांगों के मेडिकल प्रमाण पत्र भी वितरित किए.

एलिम्को जबलपुर के सहयोग से ये शिविर साल आयोजित किया जाता है. अभी तक टीकमगढ़ जिले में 1000 से ज्यादा दिव्यांगों को कृतिम उपकरण व अंग प्रदान किए जा चुके हैं.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले की जनपद पंचायत में आज भारत सरकार की एडप बिसेस योजना के तहत दिव्यांगों को कृतिम उपकरण परीक्षण शिविर


Body:वाइट /01 धनुआ दिव्यांग कटेरा

वाईट /02 डॉक्टर नितेन्द्र जबलपुर

वाईट /03 राजेन्द्र पस्तोर उपसंचालक पँचायत ओर समाजकल्याण बिभाग टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले की जनपद पंचायत में आज दिव्यांगों के लिए बिसेस शिविर का आयोजन किया गया यह आयोजन भारत सरकार की बिसेस योजना एडिप के तहत लगाया गया जिसमें जबलपुर की संस्था एलिम्बकों के सहयोग से जिसमे जिले के मेडिकल प्राप्त दिव्यांगों को जो 40 प्रतशित से ज्यादा दिव्यांग है उनको भारत सरकार की तरफ से कृतिम उपकरण ,ट्राइसाइकिल , मोटराइज्ड साइकिल , बैसाखी ,हाथ पैर सहित तमाम उपकरण निषुल्क वितरित किये जावेंगे जिसको लेकर आज दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 150 के दरमियान दिव्यांगों ने पंजीयन करवाकर अपने अपने परीक्षण करवाये बाहर से आये डॉक्टरों से जिसमे कृतिम हाथ ,पैर, के माप हुए और इसके अलाबा जो जितना दिव्यांग है !उसको परीक्षण अनुसार चिन्हित किया गया और प्रमाणपत्र वितरित किये गए आज जिला मेडिकल बोर्ड ने भी इस शिविर में 100 दिव्यांगों के मेडिकल प्रमाणपत्र भी बनाये गए आज जो भी दिव्यांग शिविर में रहे और ओर जिनको चिन्हित किया गया उपकरणों को लेकर तो उनको एक जिला स्तरीय शिविर में अगले माह सभी को कृतिम उपकरण और कृतिम अंग वितरित होंगे


Conclusion:टीकमगढ़ जिले में जो आज शिविर का आयोजन किया गया यह भारत सरकार की एडिप योजना के तहत ओर एलम्को संस्था जबलपुर के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया गया जो हर साल आयोजित होता है जिसमे परीक्षण ओर पँजियन के वाद दिव्यांगों को उनकी दिव्यनांगत अनुसार कृतिम उपकरण बांटे जाते है !अभी तक टीकमगढ़ जिले में तकरीबन 1000 के लगभग दिव्यांगों का परीक्षण कर उनको कृतिम हाथ ,पैर, ओर ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड साइकिल, बैसाखी ,स्टिक, रोलेटर,व्हील चेयर, स्मार्ट फोन ,टेबलेट ,सहित तमाम उपकरण इस दौरान सेकड़ो की संख्या में दिव्यांग ओर उनके परिजन मौजूद रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.