टीकमगढ़। भारत सरकार की एडिप योजना के तहत दिव्यांगों के लिए जनपद पंचायत में दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जहां जबलपुर की संस्था एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगों को कृतिम उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड साइकिल, बैशाखी, हाथ-पैर सहित तमाम उपकरण नि:शुल्क वितरित किये जाएंगे.
शिविर में 150 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया, परिक्षण में जो 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग हैं, उन्हें चिंह्नित किया गया. चिह्नित दिव्यांगों को अगले माह कृतिम उपकरण और कृतिम अंग प्रदान किए जाएंगे. साथ ही जिला मेडिकल बोर्ड ने शिविर में 100 दिव्यांगों के मेडिकल प्रमाण पत्र भी वितरित किए.
एलिम्को जबलपुर के सहयोग से ये शिविर साल आयोजित किया जाता है. अभी तक टीकमगढ़ जिले में 1000 से ज्यादा दिव्यांगों को कृतिम उपकरण व अंग प्रदान किए जा चुके हैं.