ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल में नसबंदी करवाने के बावजूद महिला हुई गर्भवती, जनसुनवाई में लगाई आर्थिक मदद की गुहार

सरकारी अस्पताल में नसबंदी करवाने के बावजूद महिला हुई गर्भवती, जनसुनवाई में लगाई आर्थिक मदद की गुहार

author img

By

Published : Feb 5, 2019, 10:34 PM IST

नसबंदी

टीकमगढ़। जिले में आज जनसुनवाई में एक महिला ने उसकी नसबंदी फेल होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने की गुहार लगाई है. महिला के पति का कहना है कि वे 3 बच्चों का पालन पोषण करने में सक्षम नहीं हैं. वहीं 2016 में कराए गए नसबंदी ऑपरेशन फेल हो जाने से अब उसके 3 बच्चे हो गए है. जिसके संबंध में उन्होंने आज जनसुनवाई में ज्ञापन दिए है.

नसबंदी
undefined

जिले के लिधौरा गांव के रहने वाले चन्द्रभान अहिरवार ने अपनी पत्नी का पृथ्वीपुर के सरकारी अस्पताल में साल 2016 में नसबंदी का ऑपरेशन करवाया था. उस समय उनके दो बच्चे थे. लेकिन ऑपरेशन फेल होने पर अभी उसकी पत्नी ललिता के पेट मे 5 माह का गर्भ पल रहा है. जिससे वह बेहद परेशान है. महिला के पति का कहना है अब उसके 3 बच्चे हो जाएंगे, ऐसे में वह 3 बच्चों को पलान पोषण कैसे करेंगे.

वहीं अपनी इस समस्या को लेकर जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपे है. जिसमें उन्होंने आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने की मांग की है. उनका कहना है कि 2 बच्चों को पालने में सक्षम थी लेकिन अब 3 बच्चे हो गये हैं. वहीं इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी सामने नहीं आया.

टीकमगढ़। जिले में आज जनसुनवाई में एक महिला ने उसकी नसबंदी फेल होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने की गुहार लगाई है. महिला के पति का कहना है कि वे 3 बच्चों का पालन पोषण करने में सक्षम नहीं हैं. वहीं 2016 में कराए गए नसबंदी ऑपरेशन फेल हो जाने से अब उसके 3 बच्चे हो गए है. जिसके संबंध में उन्होंने आज जनसुनवाई में ज्ञापन दिए है.

नसबंदी
undefined

जिले के लिधौरा गांव के रहने वाले चन्द्रभान अहिरवार ने अपनी पत्नी का पृथ्वीपुर के सरकारी अस्पताल में साल 2016 में नसबंदी का ऑपरेशन करवाया था. उस समय उनके दो बच्चे थे. लेकिन ऑपरेशन फेल होने पर अभी उसकी पत्नी ललिता के पेट मे 5 माह का गर्भ पल रहा है. जिससे वह बेहद परेशान है. महिला के पति का कहना है अब उसके 3 बच्चे हो जाएंगे, ऐसे में वह 3 बच्चों को पलान पोषण कैसे करेंगे.

वहीं अपनी इस समस्या को लेकर जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपे है. जिसमें उन्होंने आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने की मांग की है. उनका कहना है कि 2 बच्चों को पालने में सक्षम थी लेकिन अब 3 बच्चे हो गये हैं. वहीं इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी सामने नहीं आया.

Intro:नसबन्दी फेल महिला ने लगाई गुहार


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ आज जनसुनबाई में एक महिला ने उसकी नसबन्दी फेल होने पर छति पूर्ति राशि दिलाये जाने की लगाई गुहार

वाईट /1 चन्द्रभान अहिरवार महिला का पति लिधौरा

वाइस ओवर / टीकमगढ़ जिले में आज जनसुनबाई में एक महिला का नसबन्दी ओप्रेसन फेल होने पर उसने आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने की मांग की ओर कहा कि में 2 बच्चो को पालने में सक्षम थी लेकिन अब 3 बच्चे होगये है ओप्रेसन फेल होने पर दरसअल टीकमगढ़ जिले के लिधौरा गांव की ललिता अहिरवार ने अपने 2 बच्चो पर पृथ्वीपुर के सरकारी अस्पताल में नस्वन्दी शिविर में ओप्रेसन करवाया था 12 02 2016 को लेकिन अब वह फेल होगया गया है


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के लिधौरा गांव के रहने बाले चन्द्रभान अहिरवार ने अपनी पत्नी का ओप्रेसन करवाया था 1 लड़का और 1 लड़की पर लेकिन ओप्रेसन फेल होने पर अभी उसकी पत्नी ललिता के पेट मे 5 माह का गर्भ पलरहा है जिससे वह बेहद परेसान है और उनका कहना रहा कि अब 3 बच्चो को कैसे पालूंगा ओर उन्होंने जनसुनबाई में आकर सासन आर्थिक सहायत देने की मांग की वही इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी कमरेके सामने नही आया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.