ETV Bharat / state

संवर्धन परीक्षा का विरोध करना शिक्षकों को पड़ा भारी, 233 का इंक्रीमेंट रोका गया, 6 निलंबित - एमपी न्यूज

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 10वीं का रिजल्ट खराब आने पर आयोजित संवर्धन परीक्षा का विरोध करना टीकमगढ़ के शिक्षकों के लिए भारी पड़ा. प्रशासन ने कार्रवाई कर कई शिक्षकों के इंक्रीमेंट रोके.

टीकमगढ़ शासकीय स्कूल
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 8:04 PM IST

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित संवर्धन परीक्षा का विरोध करना शिक्षकों को भारी पड़ा. जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 233 टीचरों के तीन-तीन इंक्रीमेंट रोक दिए हैं. साथ ही 6 टीचरों को सस्पेंड कर दिया है. 10वीं का रिजल्ट खराब आने पर शासन द्वारा शिक्षकों के लिए सवंर्धन परीक्षा आयोजित की गई थी.

जिला प्रशासन ने शिक्षको पर की कार्रवाई

क्या है पूरा मामला

  • टीकमगढ़ जिला प्रशासन ने संवर्धन परीक्षा का विरोध करने वाले शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.
  • प्रशासन ने विरोध कर रहे शिक्षकों में से 233 अध्यापकों के तीन-तीन इंक्रीमेंड रोक दिए.
  • सवंर्धन परीक्षा का विरोध कर रहे 6 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया.
  • 10वीं का रिजल्ट खराब आने पर मध्यप्रदेश सरकार ने शिक्षकों के लिए सवंर्धन परीक्षा आयोजित की थी.
  • जिले के 240 हाईस्कूल और मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को दक्षता सवंर्धन परीक्षा के लिए चुना गया था.
  • परीक्षा 12 जून को होनी थी. शिक्षकों ने परीक्षा न देकर उसका बहिष्कार किया था.
  • शिक्षकों द्वारा परीक्षा न देने पर इसकी रिपोर्ट कलेक्टर के माध्यम से शासन को भेजी गई थी. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की.
  • यह दक्षता परीक्षा शनिवार को पुलिस की निगरानी में फिर से आयोजित की जाएगी.

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित संवर्धन परीक्षा का विरोध करना शिक्षकों को भारी पड़ा. जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 233 टीचरों के तीन-तीन इंक्रीमेंट रोक दिए हैं. साथ ही 6 टीचरों को सस्पेंड कर दिया है. 10वीं का रिजल्ट खराब आने पर शासन द्वारा शिक्षकों के लिए सवंर्धन परीक्षा आयोजित की गई थी.

जिला प्रशासन ने शिक्षको पर की कार्रवाई

क्या है पूरा मामला

  • टीकमगढ़ जिला प्रशासन ने संवर्धन परीक्षा का विरोध करने वाले शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.
  • प्रशासन ने विरोध कर रहे शिक्षकों में से 233 अध्यापकों के तीन-तीन इंक्रीमेंड रोक दिए.
  • सवंर्धन परीक्षा का विरोध कर रहे 6 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया.
  • 10वीं का रिजल्ट खराब आने पर मध्यप्रदेश सरकार ने शिक्षकों के लिए सवंर्धन परीक्षा आयोजित की थी.
  • जिले के 240 हाईस्कूल और मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को दक्षता सवंर्धन परीक्षा के लिए चुना गया था.
  • परीक्षा 12 जून को होनी थी. शिक्षकों ने परीक्षा न देकर उसका बहिष्कार किया था.
  • शिक्षकों द्वारा परीक्षा न देने पर इसकी रिपोर्ट कलेक्टर के माध्यम से शासन को भेजी गई थी. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की.
  • यह दक्षता परीक्षा शनिवार को पुलिस की निगरानी में फिर से आयोजित की जाएगी.
Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में टीचरों को मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आयोजित परीक्षा का विरोध करना पड़ा महंगा 6 टीचर हुए सस्पेंड ओर 233 के हुए इंक्रीमेंट बन्द कार्यवाही से मचा हड़कंप जिले की सबसे बड़ी कार्यवाही


Body:वाईट /01 जी एस बरकड़े जिलाशिक्षा अधिकारी टीकमगढ़


वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में जिला प्रसासन ओर मध्यप्रदेश शासन ने एक बड़ी कार्यवाही कर बेलगाम टीचरों पर सिकंजा कस कर उनपर बड़ी कार्यवाही कर अंजाम दिया है जिसमे 233 टीचरों के तीन तीन इंक्रीमेंट बन्द किये गए और 6 टीचरों को सस्पेंड किया गया है दरअसल हम आपको बता दे कि 12 जून को संचनालाय लोकशिक्षण मध्यप्रदेश द्वारा मध्यप्रदेश की 10 की बार्षिक परीक्षा में 0 से 30 प्रतिसत राजिल्त आने पर चिंता जाहिर कर ऐसे स्कूलों के टीचरों की दक्षता सम्बर्धन पात्रता परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था जहाँ जहाँ पर परीक्षा परिणाम ठीक नही आये थे और उसी दौर में मध्यप्रदेश के अन्य जिलो के साथ साथ टीकमगढ़ जिले में भी 10 वी का परिणाम ठीक नही आने पर जिले 240 हाईस्कूल ओर मिडिल स्कूलों के टीचरों को दक्षता सम्बर्धन परीक्षा के लिए चुना गया था और 12 जून को परीक्षा भी होनी थी लेकिन परीक्षा देने सभी टीचर गए थे मगर सभी टीचरों ने इस परीक्षा का विरोध कर वहिष्कार किया था और जिले के बरिष्ठ अधिकारियों की बात नही सुनी थी और सभी टीचर परीक्षा हॉल से बाहर भाग गए थे और किसी ने भी यह परीक्षा नही दी थी जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर के माध्यम से भोपाल और सागर भेजी गई थी जिस पर हुई बड़ी कार्यवाही


Conclusion:टीकमगढ़ टीचरों की दक्षता सम्बर्धन परीक्षा में विषय बार पेपर होने थे और यह कुल 6 पेपर होने थे जिनका पूर्णक 100 नम्बर का था और पेपर भी काफी सरल थे लेकिन इन टीचरों ने अपनी पढ़ाई की पोल खुलते देख इस परीक्षा का विरोध कर दिया था जिसपर प्रसासन के लाभ समझाने के वाद भी इन लोगो ने यह परीक्षा नही दी थी और प्रदेश सरकार को चुनोती दी थी जिस पर लोकशिक्षण संचनालाय के निर्देश पर 233 टीचरों के तीन तीन इंक्रीमेंट बन्द कर दिए गए और सयुक्त संचालक सागर के निर्देश पर दक्षता परीक्षा का विरोध करने पर ओर अन्य टीचरों को भड़काने के आरोप में मधुकर उपाध्याय ,सुनील खरे , श्रीमती सविता झंझोट ,विवेक कुमार खरे ,मजहर उल्ला बेग ओर सतेंद्र अहिरवार सभी टीचरों को सस्पेंड कर दिया गया है क्योंकि इन सभी टीचरों ने प्लानिग कर इस दक्षता सम्बर्धन परीक्षा का बहिष्कार किया था इस बड़ी कार्यवाही है शिक्षा जगत में हड़कम्प मचा हुआ है ! लेकिन अब यह दक्षता परीक्षा कल पुलिस के पहरे में फिर से आयोजित होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.