ETV Bharat / state

भारी बारिश से पानी-पानी मंदिर, अंदर फंसे पुजारी-श्रद्धालुओं को रेस्क्यू का इंतजार

टीकमगढ़ जिले में दो दिन से हो रही बारिश से जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, कुंडेश्वर टेकरी मंदिर में एक पुजारी और पांच श्रद्धालु मंदिर में ही फंस गए हैं.

6 devotees stranded in temple due to flood
बाढ़ आने से मंदिर में फंसे 6 श्रद्धालु
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 2:14 PM IST

टीकमगढ़। पूरे देश में आफत की बारिश का कहर जारी है. मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में भी बारिश ने पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. दो दिन से हो रही लगातार बारिश से जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, कुंडेश्वर टेकरी मंदिर में गए एक पुजारी और पांच श्रद्धालु मंदिर में ही फंस गए हैं. मंदिर परिसर के चारों तरफ पानी भरे होने के कारण उनके निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है.

बाढ़ आने से मंदिर में फंसे 6 श्रद्धालु

बारिश के चलते नदी में बाढ़ आने से सारे घाट और कुंड के पीछे टेकरी मंदिर में पानी भर गया है, जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. इस दौरान मंदिर में पुजारी और कुछ श्रद्धालु मंदिर में ही फंसे हुए हैं, जो शुक्रवार को हनुमान जी के दर्शन करने गए थे. नदी में बाढ़ आने के चलते कुंड में 15 फीट ऊपर पानी बह रहा है. फिलहाल मंदिर में फंसे लोगों के लिए अभी पर्याप्त मात्रा में खाने पीने की व्यवस्था है, वहीं अगर जल स्तर कम नहीं होता है तो लोगों को परेशानी हो जाएगी.

ये भी पढ़े- बालाघाट में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 25 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

टेकरी मंदिर नदी के उस पार बना है, जिसके चारों तरफ नदी है. इस मंदिर का प्रमुख रास्ता कुंड से होकर जाता है, जहां बाढ़ आने से पानी भर गया है. वहीं दूसरा रास्ता नदी के पुल के पास से जाता है, जहां पानी भरा हुआ है. ऐसे में सभी पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं. हर साल बारिश के मौसम में यहां होमगार्ड को तैनात किया जाता है, जिनका कहना है कि शुक्रवार से लगातार बारिश के चलते नदी में बाढ़ आ गई है और टेकरी मंदिर में लोग फंस गए हैं, जिन्हें पानी कम होने पर निकाला जाएगा.

टीकमगढ़। पूरे देश में आफत की बारिश का कहर जारी है. मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में भी बारिश ने पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. दो दिन से हो रही लगातार बारिश से जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, कुंडेश्वर टेकरी मंदिर में गए एक पुजारी और पांच श्रद्धालु मंदिर में ही फंस गए हैं. मंदिर परिसर के चारों तरफ पानी भरे होने के कारण उनके निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है.

बाढ़ आने से मंदिर में फंसे 6 श्रद्धालु

बारिश के चलते नदी में बाढ़ आने से सारे घाट और कुंड के पीछे टेकरी मंदिर में पानी भर गया है, जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. इस दौरान मंदिर में पुजारी और कुछ श्रद्धालु मंदिर में ही फंसे हुए हैं, जो शुक्रवार को हनुमान जी के दर्शन करने गए थे. नदी में बाढ़ आने के चलते कुंड में 15 फीट ऊपर पानी बह रहा है. फिलहाल मंदिर में फंसे लोगों के लिए अभी पर्याप्त मात्रा में खाने पीने की व्यवस्था है, वहीं अगर जल स्तर कम नहीं होता है तो लोगों को परेशानी हो जाएगी.

ये भी पढ़े- बालाघाट में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 25 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

टेकरी मंदिर नदी के उस पार बना है, जिसके चारों तरफ नदी है. इस मंदिर का प्रमुख रास्ता कुंड से होकर जाता है, जहां बाढ़ आने से पानी भर गया है. वहीं दूसरा रास्ता नदी के पुल के पास से जाता है, जहां पानी भरा हुआ है. ऐसे में सभी पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं. हर साल बारिश के मौसम में यहां होमगार्ड को तैनात किया जाता है, जिनका कहना है कि शुक्रवार से लगातार बारिश के चलते नदी में बाढ़ आ गई है और टेकरी मंदिर में लोग फंस गए हैं, जिन्हें पानी कम होने पर निकाला जाएगा.

Last Updated : Aug 29, 2020, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.