टीकमगढ़। बुंदेलखंड की टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने पत्ते खोल दिये हैं. यहां से तीसरी बार वीरेंद्र खटीक को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद टीकमगढ़ पहुंचे खटीक ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपना चुनावी एजेंडा बताया. उन्होंने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनाने का दावा किया.
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक से बातचीत के अंश-
सवाल- इस बार कितनी चुनौती होगी?
जवाब- इस बार भी पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक साथ काम करेंगे.
सवाल- क्षेत्रीय विरोध और बाकी कामों पर क्या कहेंगे?
जवाब- विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है, जो भी काम रह गये हैं, उनको पूरा किया जाएगा. बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगार के अवसर दिये जाएंगे.
सवाल- इस बार कितने अंतर से जीत मानते हैं?
जवाब- हमें खुद पर और पार्टी के अपने कार्यर्ताओं पर पूरा भरोसा है. टीकमगढ़ लोकसभा सहित प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी कार्यकर्ता जीत दर्ज करेंगे.
सवाल- ट्रेन की समस्या और लोगों की अपेक्षाएं पूरी कब होंगी?
जवाब- ट्रेनों की सुविधाओं के काम किये जा रहे हैं. इस काम को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा.
सवाल- रोजगार के अभाव में टीकमगढ़ में कोई बढ़ा उद्योग धंधा आएगा?
जवाब- जहां तक उद्योग धंधों की बात है, सरकारी की नीति के अनुसार युवाओं को स्वरोजगार बनाने में जो कदम उठाए जाते हैं, वह सभी क्षेत्र तक पहुंचाएंगे.
सवाल- जनता के बीच काफी छाप छोड़ी है, आम इंसान की तरह रहते हैं?
जवाब- मैं अनूठा नहीं हूं, जनता मुझे इसी तरह देखना पसंद करती है. जनता के साथ निकटता मेरी पूंजी है, जो मुझे सफलता दिलाती है.