ETV Bharat / state

Exclusive: टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक से ईटीवी की खास बातचीत, किया जीत का दावा

बुंदेलखंड की टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने पत्ते खोल दिये हैं. यहां से तीसरी बार वीरेंद्र खटीक को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद टीकमगढ़ पहुंचे खटीक ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपना चुनावी एजेंडा बताया. उन्होंने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनाने का दावा किया.

वीरेंद्र खटीक, केंद्रीय मंत्री
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 2:56 PM IST

टीकमगढ़। बुंदेलखंड की टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने पत्ते खोल दिये हैं. यहां से तीसरी बार वीरेंद्र खटीक को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद टीकमगढ़ पहुंचे खटीक ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपना चुनावी एजेंडा बताया. उन्होंने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनाने का दावा किया.

वीडियो

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक से बातचीत के अंश-
सवाल- इस बार कितनी चुनौती होगी?
जवाब- इस बार भी पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक साथ काम करेंगे.
सवाल- क्षेत्रीय विरोध और बाकी कामों पर क्या कहेंगे?
जवाब- विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है, जो भी काम रह गये हैं, उनको पूरा किया जाएगा. बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगार के अवसर दिये जाएंगे.
सवाल- इस बार कितने अंतर से जीत मानते हैं?
जवाब- हमें खुद पर और पार्टी के अपने कार्यर्ताओं पर पूरा भरोसा है. टीकमगढ़ लोकसभा सहित प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी कार्यकर्ता जीत दर्ज करेंगे.
सवाल- ट्रेन की समस्या और लोगों की अपेक्षाएं पूरी कब होंगी?
जवाब- ट्रेनों की सुविधाओं के काम किये जा रहे हैं. इस काम को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा.
सवाल- रोजगार के अभाव में टीकमगढ़ में कोई बढ़ा उद्योग धंधा आएगा?
जवाब- जहां तक उद्योग धंधों की बात है, सरकारी की नीति के अनुसार युवाओं को स्वरोजगार बनाने में जो कदम उठाए जाते हैं, वह सभी क्षेत्र तक पहुंचाएंगे.
सवाल- जनता के बीच काफी छाप छोड़ी है, आम इंसान की तरह रहते हैं?
जवाब- मैं अनूठा नहीं हूं, जनता मुझे इसी तरह देखना पसंद करती है. जनता के साथ निकटता मेरी पूंजी है, जो मुझे सफलता दिलाती है.

टीकमगढ़। बुंदेलखंड की टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने पत्ते खोल दिये हैं. यहां से तीसरी बार वीरेंद्र खटीक को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद टीकमगढ़ पहुंचे खटीक ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपना चुनावी एजेंडा बताया. उन्होंने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनाने का दावा किया.

वीडियो

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक से बातचीत के अंश-
सवाल- इस बार कितनी चुनौती होगी?
जवाब- इस बार भी पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक साथ काम करेंगे.
सवाल- क्षेत्रीय विरोध और बाकी कामों पर क्या कहेंगे?
जवाब- विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है, जो भी काम रह गये हैं, उनको पूरा किया जाएगा. बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगार के अवसर दिये जाएंगे.
सवाल- इस बार कितने अंतर से जीत मानते हैं?
जवाब- हमें खुद पर और पार्टी के अपने कार्यर्ताओं पर पूरा भरोसा है. टीकमगढ़ लोकसभा सहित प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी कार्यकर्ता जीत दर्ज करेंगे.
सवाल- ट्रेन की समस्या और लोगों की अपेक्षाएं पूरी कब होंगी?
जवाब- ट्रेनों की सुविधाओं के काम किये जा रहे हैं. इस काम को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा.
सवाल- रोजगार के अभाव में टीकमगढ़ में कोई बढ़ा उद्योग धंधा आएगा?
जवाब- जहां तक उद्योग धंधों की बात है, सरकारी की नीति के अनुसार युवाओं को स्वरोजगार बनाने में जो कदम उठाए जाते हैं, वह सभी क्षेत्र तक पहुंचाएंगे.
सवाल- जनता के बीच काफी छाप छोड़ी है, आम इंसान की तरह रहते हैं?
जवाब- मैं अनूठा नहीं हूं, जनता मुझे इसी तरह देखना पसंद करती है. जनता के साथ निकटता मेरी पूंजी है, जो मुझे सफलता दिलाती है.

Intro:टीकमगढ़ लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री फिर मैदान में one 2 one


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ लोकसभा सीट से तमाम विरोध के वाद फिर से केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र खटीक पर भारतीय जनता पार्टी ने जताया भरोसा ओर फिर से दिया सांसद का टिकिट one 2 one

one 2 one /1 डॉक्टर वीरेंद्र खटीक केन्द्रीय मंत्री सांसद प्रत्यासी टीकमगढ़ लोकसभा


वाइस ओबर / टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी में केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटीक पर फिर से दाव खेला है और उनको तीसरी वॉर फिर से सांसद का टिकिट दिया गया है यहां पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम विरोध के वाद भी उनको पार्टी ने दमदार प्रत्याशी के रूप में टिकिट दिया गया है केंद्रीय मंत्री से etv भारत ने स्पेसल बातचीत की ओर उन्होंने अपना एजेंडा हमे बताया कि अब वह कैसे चुनाव लड़ेंगे ओर उनका एजेंडा क्या होगा और वह अपने विरोधीयी से कैसे मुकावला करेंगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में टिकिट मांगने का अधिकार सभी का होता है और टिकिट मिलने के वाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी केनियमो पर चलना पड़ताहै हमारा एक ही मिसन है कि इसबार फिर से मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का सो सभी पार्टी के लोग एक जुट जोकर टीकमगढ़ सीट जितवाकर मोदी जी को चुनेंगे ओर मोदी जी के मिसन को सफल बनायेगे ओर जो रूठे है वह अपने है जो सभी एक जुट होकर पार्टी को काम करेंगे वही जब उनसे पूंछा गया कि आपके गोद लिए गोर आदर्श गांव में पानी की बिकराल समस्या है और विकास अबरुद्ध ओर जनता नाराज तो ऐसे में जनता से कैसे सामना होगा तो उनका कहना रहा विकाश एक सतत प्रकिर्या है जो हमेसा चलती रहती है और जहा पर जो भी कमी होगी उसे इस बार पूरा करवाया जाबेगा


Conclusion:टीकमगढ़ वही उन्होंने युबायो को रोजगार को लेकर कहा कि अबकी बार वह अब अपने संसदीय क्षेत्र में युवाओ को रोजगार देने युवा स्वरोजगार योजना से लोगो को जोड़कर आगे बढ़ाया जाबेगा वही जो लोग रोजगार के आभाव में पलायन करते है उनको भी यही पर रोजगार की समुचित व्यबस्था की जाबेगी सीट जितना किसी एक का काम नही होता हमारी पार्टी और बी जे पी के प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी की जिबेदारी होती सीट जितवाने की ओर उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड कृषि पर आधारित है जिसको लेकर सिचाई परियोजनाओं पर बिसेस धायन केंद्रित होगा वही उन्होंने खजुराहो से दिल्ली रेल सेवा को लेकर भी कहा कि यहां के लोगो की मांग है कि बुन्देलखण्ड के टीकमगढ़ छतरपुर ओर खजुराहो को देश की राजधानी से जोड़ने के लिए जल्द ही रेलसेवा चालु की जाबेगी वही उन्होंने जो ट्रेन महामना खजुराहो से टीकमगढ़ होते हुए भोपाल जाती साम 6 , 30 बजे उसके टाइम को भी साम की जगह सुबह करवाने का भरोसा जताया ओर उन्होंने कहा कि में जनता का आदमी हु इसलिए हमेसा जनता के बीच ही रहता हूं स्कूटर पर पैदल ओर मोटरसाइकिल पर में सरल और सहज इसलिए हु क्योकि मुझे जनता ही जीतकर ऊपर भेजती है इसलिए में हमेसा जनता के बीच आसानी से उनको उपलब्ध रहता हूं बगैर ईगो के जनता हमारी सबकुछ है और जितने के वाद जो भी विकास कार्य अधूरे रहे उनको पूरा करवाऊंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.