टीकमगढ़। खरगापुर तहसील के गुमटी दुकानदारों ने कलेक्टर को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. इन दुकानदारों का कहना है कि, स्थानीय प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई करते हुए उनकी गुमटियों को तो हटा रहा है, लेकिन रसूखदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. बता दें स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हनुमान मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण करके बनाई गईं करीब सौ गुमटियों को हटा दिया है.
दुकानदारों का ये भी आरोप है कि, मंदिर की जमीन पर करीब बीस पक्के मकान बने हुए हैं. मगर प्रशासन ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. उल्टा नगर परिषद के अधिकारी उन्हें बचाने में जुटे हुए हैं.
दुकानदारों के आरोपों को नकारते हुए तहसीलदार जनमेजय मिश्रा ने कहा कि, सबंधित क्षेत्र के पटवारी से मामले की जांच करवाई गई थी. जिसमें पाया गया कि, मंदिर की जमीन पर कोई पक्का निर्माण नहीं है. उन्होंने इस शिकायत को निराधार बताया.