ETV Bharat / state

टीकमगढ़ जिले के चीतल 'नमस्ते ओरछा' कार्यक्रम में लगाएंगे चार- चांद - Kundeshwar Dham, Tikamgarh

खेराई जंगल से चीतल को पकड़ने का काम मंगलवार से शुरु हो जाएगा. वन विभाग की टीम चीतल को पकड़ने के लिए बोमा पद्दति का प्रयोग करेंगी. ये चीतल ओरछा के जंगलों में छोड़े जाएंगे. 'नमस्ते ओरछा' प्रोग्राम में ये चीतल ओरछा की शोभा बढ़ाएंगे.

Chital will be shifted to Orchha
ओरछा में शिफ्ट किए जाएंगे चीतल
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 8:34 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 11:01 PM IST

टीकमगढ़। खेराई के जंगलों से चीतलों को पकड़ने की प्लानिग पूरी कल ली गई है, जिन्हें बोमा तरीके से पकड़ा जाएगा. वन विभाग की टीमें लगभग 1 माह से इस पर काम कर रही हैं. जंगल से 150 चीतलों को पकड़कर कल ओरछा के सेंचुरी में शिफ्ट किया जाएगा. मार्च में मध्यप्रदेश सरकार का सबसे बड़ा कार्यक्रम 'नमस्ते ओरछा' होगा.

ओरछा में शिफ्ट किए जाएंगे चीतल

जिसमें बिजनेसमैन समिट भी होना है. हजारों की संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल होंगे. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए टीकमगढ़ जिले से निवाड़ी जिले में इन चीतलों को शिफ्ट किया जाएगा. कुंडेश्वर धाम मन्दिर के पीछे बने इस जंगल में 400 के लगभग चीतल हैं.

इन्हें पकड़ने के लिए 40 लोगों की टीम लगातार एक माह से जुटी हुई है. जंगल मे चीतलों का स्थान चिन्हित कर बाउंड्री बनाई गई और फिर उसमे दाना पानी डालकर इन चीतलों को पकड़ा गया. मंगलवार सुबह 8 बजे से बोमा पद्धति से पकड़ा जाएगा. वन विभाग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

टीकमगढ़। खेराई के जंगलों से चीतलों को पकड़ने की प्लानिग पूरी कल ली गई है, जिन्हें बोमा तरीके से पकड़ा जाएगा. वन विभाग की टीमें लगभग 1 माह से इस पर काम कर रही हैं. जंगल से 150 चीतलों को पकड़कर कल ओरछा के सेंचुरी में शिफ्ट किया जाएगा. मार्च में मध्यप्रदेश सरकार का सबसे बड़ा कार्यक्रम 'नमस्ते ओरछा' होगा.

ओरछा में शिफ्ट किए जाएंगे चीतल

जिसमें बिजनेसमैन समिट भी होना है. हजारों की संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल होंगे. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए टीकमगढ़ जिले से निवाड़ी जिले में इन चीतलों को शिफ्ट किया जाएगा. कुंडेश्वर धाम मन्दिर के पीछे बने इस जंगल में 400 के लगभग चीतल हैं.

इन्हें पकड़ने के लिए 40 लोगों की टीम लगातार एक माह से जुटी हुई है. जंगल मे चीतलों का स्थान चिन्हित कर बाउंड्री बनाई गई और फिर उसमे दाना पानी डालकर इन चीतलों को पकड़ा गया. मंगलवार सुबह 8 बजे से बोमा पद्धति से पकड़ा जाएगा. वन विभाग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

Last Updated : Feb 24, 2020, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.