ETV Bharat / state

टीकमगढ़ की कई नदियां उफान पर, भारी बारिश के चलते जलसंकट हुआ दूर - टीकमगढ़ में गर्मी से राहत

भीषण गर्मी के कारण नदी-नाले, कुएं और पानी के अन्य स्रोत सूख गए थे, जिससे लोग काफी परेशान थे, लेकिन मानसून आते ही जलसंकट दूर हो गया है.

टीकमगढ़ की कई नदियां उफान पर
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 3:18 PM IST

टीकमगढ़। जिले में काफी समय से सूखा पड़ा था. भीषण गर्मी के कारण नदी-नाले, कुएं और पानी के अन्य स्रोत सूख गए थे, जिससे लोग काफी परेशान थे, लेकिन मानसून आते ही जलसंकट दूर हो गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. जिले की लगभग सारी नदियां उफान पर हैं. मानसून ने लोगों को जहां गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं पानी की समस्या को भी दूर किया है.

टीकमगढ़ की कई नदियां उफान पर


जिले की बेतवा, जामुनी, जमदार, उर नदी सहित तमाम नदियां पानी से लबालब भरी हुई हैं. इंसानों के साथ-साथ जानवर भी मानसून में बारिश का आन्नद ले रहे हैं. जिले के कुंडेश्वर धाम की नदी भी बारिश के पानी से लोगों का मन मोहने में जुटी है. शहरों में बस्तियों में भरे पानी के निकासी के लिए नगर पालिका विशेष अभियान चला रही है. इधर बारिश के कारण जिले की प्राकृतिक सुंदरता कई गुणा बढ़ गई है. चारों ओर हरियाली लोगों का मन मोह रही है.

टीकमगढ़। जिले में काफी समय से सूखा पड़ा था. भीषण गर्मी के कारण नदी-नाले, कुएं और पानी के अन्य स्रोत सूख गए थे, जिससे लोग काफी परेशान थे, लेकिन मानसून आते ही जलसंकट दूर हो गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. जिले की लगभग सारी नदियां उफान पर हैं. मानसून ने लोगों को जहां गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं पानी की समस्या को भी दूर किया है.

टीकमगढ़ की कई नदियां उफान पर


जिले की बेतवा, जामुनी, जमदार, उर नदी सहित तमाम नदियां पानी से लबालब भरी हुई हैं. इंसानों के साथ-साथ जानवर भी मानसून में बारिश का आन्नद ले रहे हैं. जिले के कुंडेश्वर धाम की नदी भी बारिश के पानी से लोगों का मन मोहने में जुटी है. शहरों में बस्तियों में भरे पानी के निकासी के लिए नगर पालिका विशेष अभियान चला रही है. इधर बारिश के कारण जिले की प्राकृतिक सुंदरता कई गुणा बढ़ गई है. चारों ओर हरियाली लोगों का मन मोह रही है.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले की नदियां उफान पर भारी बारिश के चलते लोगो की पानी की चिन्ता हुई दूर इंसानों के साथ साथ जानवर भी माना रहे खुसिया


Body:वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में काफी समय से सूखा पड़ा था जिससे लोग हैरान थे और फिर तेज गर्मी से जलस्तर नीचे गिर गया था जिससे लोग बून्द बून्द पानी के लिए कसरत करते थे और कोशो दूर से पानी लाना पड़ता है जिससे लोगो को काफी परेसानी थी क्योंकि गर्मी के चलते सारे नदी तालाव सुख चुके थे मगर मानसून के आते ही लोगो की समस्याएं हुई दूर ओर आसमान से खूब बारिश हुई ओर लोगो की पानी की समस्या दूर हुई आज जिले की सभी नदिया उफान पर जो कल तक खाली पड़ी हुई थी और मुंह चिढ़ाती थी लेकिन आज नदियों में बहता कल कल पानी मधुर गीत गाकर लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने से नही चुकता


Conclusion:टीकमगढ़ जिले की बेतवा, जामुनी, जमदार उर नदी शहीत तमाम नदिया पनिबसे लवा लव भरी हुई है !और नदियों में बहते पानी को देखने लोगो की होड़ लगी हुई है और लोग इस पानी मे नहाकर आनंद ले रहे थे तो वही जानवर भी इंसानों से पीछे नही वह भी नदियों में नहाकर हरि हरी घास खाकर पार्टी मना रहे है क्योंकि उनको भी पानी की बिकराल समस्या थी जो पानी के आभाव में पलायन कर गए थे टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर धाम की नदि भी बरसाती पानी से लोगो का मन मोहने में जुटी है और अब लोगो को पानी की समस्या हुई दूर तो वही भारी बारिश से किसान भी प्रसन्न है और जो पानी शहरों में बस्तियों में भर गया है उसके निकासी के लिए नगर पालिका बिसेस अभियान चला रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.