टीकमगढ़। जिले में काफी समय से सूखा पड़ा था. भीषण गर्मी के कारण नदी-नाले, कुएं और पानी के अन्य स्रोत सूख गए थे, जिससे लोग काफी परेशान थे, लेकिन मानसून आते ही जलसंकट दूर हो गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. जिले की लगभग सारी नदियां उफान पर हैं. मानसून ने लोगों को जहां गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं पानी की समस्या को भी दूर किया है.
जिले की बेतवा, जामुनी, जमदार, उर नदी सहित तमाम नदियां पानी से लबालब भरी हुई हैं. इंसानों के साथ-साथ जानवर भी मानसून में बारिश का आन्नद ले रहे हैं. जिले के कुंडेश्वर धाम की नदी भी बारिश के पानी से लोगों का मन मोहने में जुटी है. शहरों में बस्तियों में भरे पानी के निकासी के लिए नगर पालिका विशेष अभियान चला रही है. इधर बारिश के कारण जिले की प्राकृतिक सुंदरता कई गुणा बढ़ गई है. चारों ओर हरियाली लोगों का मन मोह रही है.