ETV Bharat / state

सचिव पर हुए हमले पर सचिव संगठन ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन - Case filed under section 307

टीकमगढ़ जिले में पिछले दिनों एक पंचायत सचिव पर जानलेवा हमले के विरोध में जिला सचिव संगठन ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में  धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ धारा-307 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

secretarys-organization-staged-a-sit-in-protest
सचिव संगठन ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 12:09 AM IST

टीकमगढ़। जिले में पिछले दिनों एक पंचायत सचिव पर जानलेवा हमले के विरोध में जिला सचिव संगठन ने आज कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि वो सुरक्षित नहीं हैं. साथ ही आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायतों में सरकारी काम के दौरान जानलेवा हमले हो रहे हैं और पुलिस मामूली धाराओं में दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको बचा रही है.

सचिव संगठन ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया धरना प्रदर्शन

इस दौरान सभी सचिवों ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया और सभी आरोपियों के खिलाफ धारा-307 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने काम बंद कर हड़ताल करने और उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

दरअसल राशन पर्चियां के सत्यापन के दौरान दबंगों ने सचिव पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था. जिसमें सचिव हरिकिशन यादव गम्भीर रूप से घायल थे और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

टीकमगढ़। जिले में पिछले दिनों एक पंचायत सचिव पर जानलेवा हमले के विरोध में जिला सचिव संगठन ने आज कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि वो सुरक्षित नहीं हैं. साथ ही आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायतों में सरकारी काम के दौरान जानलेवा हमले हो रहे हैं और पुलिस मामूली धाराओं में दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको बचा रही है.

सचिव संगठन ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया धरना प्रदर्शन

इस दौरान सभी सचिवों ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया और सभी आरोपियों के खिलाफ धारा-307 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने काम बंद कर हड़ताल करने और उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

दरअसल राशन पर्चियां के सत्यापन के दौरान दबंगों ने सचिव पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था. जिसमें सचिव हरिकिशन यादव गम्भीर रूप से घायल थे और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में कल हुए एक सचिव पर जानलेवा हमले के वीरोध में आज जिले के सभी सचिवो ने आंदोलन कर किया वीरोध प्रदर्शनBody:वाइट /01 ब्रगभान यादव अध्य्क्ष जिला सचिब संगठन टीकमगढ

वाइट् /02 हर्सिल पंचोली जिला पंचायत सी ई ओ टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में कल हुए पँचायत सचिव पर जानलेवा हमले के वीरोध में जिला सचिव संगठन ने आज कलेक्टरेट परिसर में विशाल वीरोध प्रदर्शन कर जताया वीरोध और कहा कि हम लोग सुरक्षित नही है !यदि ग्रामपंचयतो में इस तरह सरकारी कार्य के दौरान जान लेवा हमले हो रहे है !और पुलिस मामूली धाराओं में दबंगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको बचा रही है !और सभी लोगो ने नारे बाजी करते हुए बिरोध जताया और कहा कल दबंगो ने राशन पर्चियां के सत्यापन के दौरान कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला किया था जिसमे सचिव हरिकिशन यादब गम्भीर रूप स घायल है और उनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है सभी दबंग आरोपियो सरदार सिंह, दीपेंद्र सिंह,ओर शिवम ठाकुर पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया जावे बर्ना जिले के सभी सचिब काम बन्दकर हड़ताल कर उग्र प्रदर्शन करने पर होंगे मजबूरConclusion:टीकमगढ जिले की जतारा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत वर्माताल के सचिब हरिकिशन यादव कल राशन पर्चियों का सत्यापन कर रहे थे और उसी दौरान गांव के दबंग सरदार सिंह, शिवम,ओर दीपेंद्र ठाकुर आये थे और अपनी पर्चियों की मांग करने लगे तो पँचायत सचिव ने कहा कि अभी आपकी पर्चियां नही बनी तो विबाद करने लगे थे और पँचायत सचिब पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था और फिर भाग गए थे आज सभी सचिवो ने जिला पंचायत के सी ई ओ को ज्ञापन देकर आरोपियो पर जानलेवा हमले के तहत मामला दर्ज करने की बात कही तो सी ई ओ ने सभी को आस्वासन दिया कि आरोपियों को बख्शा नही जाबेगा ओर सभी पर कार्यवाही होगी और आप लोग सभी सेफ हो कोई चिता करने की बात नही है!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.