टीकमगढ़। जिले में पिछले दिनों एक पंचायत सचिव पर जानलेवा हमले के विरोध में जिला सचिव संगठन ने आज कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि वो सुरक्षित नहीं हैं. साथ ही आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायतों में सरकारी काम के दौरान जानलेवा हमले हो रहे हैं और पुलिस मामूली धाराओं में दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको बचा रही है.
इस दौरान सभी सचिवों ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया और सभी आरोपियों के खिलाफ धारा-307 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने काम बंद कर हड़ताल करने और उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
दरअसल राशन पर्चियां के सत्यापन के दौरान दबंगों ने सचिव पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था. जिसमें सचिव हरिकिशन यादव गम्भीर रूप से घायल थे और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.