ETV Bharat / state

पंचायत की जनसुनवाई में हुई मारपीट, सचिव ने दर्ज कराई शिकायत - पंचायत सचिव रतिराम अहिरवार

टीकमगढ जिले के नारगुड़ा पंचायत में जनसुनवाई के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है, जिसके बाद पंचायत सचिव ने पुलिस में इसकी शिकायत की है.

Secretary was beaten up in public hearing of Panchayat in tikamgarh
जनसुनवाई में हुई मारपीट
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 12:05 AM IST

टीकमगढ। जिले के नारगुड़ा पंचायत में जन सुनवाई के दौरान सचिव के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद पंचायत सचिव रतिराम अहिरवार ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जनसुनवाई में हुई मारपीट

मामला शौचालय के पैसों के भुगतान का था, जिसमें रमेश उर्फ कल्ला लोधी जनसुनवाई में शौचालय को पूरा भुगतान करने के लिए कहा, लेकिन सचिव ने उसे शौचालय का पूरा निर्माण कराने को कहा, उसके बाद भुगतान किया जाएगा, इतने में रमेश भड़क गया और सचिव के साथ मारपीट करने लगा और जनसुनवाई की रजिस्टर को फाड़ दिया.

मामले में सरपंच मुकेश राय पुलिस से मामले में जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. वहीं थाना प्रभारी नासिर फारूकी कहना है कि सचिव ने शिकायत की है. लेकिन उसमे मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं बताया, इस कारण इसमें पूरी जांच कर लेने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

टीकमगढ। जिले के नारगुड़ा पंचायत में जन सुनवाई के दौरान सचिव के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद पंचायत सचिव रतिराम अहिरवार ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जनसुनवाई में हुई मारपीट

मामला शौचालय के पैसों के भुगतान का था, जिसमें रमेश उर्फ कल्ला लोधी जनसुनवाई में शौचालय को पूरा भुगतान करने के लिए कहा, लेकिन सचिव ने उसे शौचालय का पूरा निर्माण कराने को कहा, उसके बाद भुगतान किया जाएगा, इतने में रमेश भड़क गया और सचिव के साथ मारपीट करने लगा और जनसुनवाई की रजिस्टर को फाड़ दिया.

मामले में सरपंच मुकेश राय पुलिस से मामले में जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. वहीं थाना प्रभारी नासिर फारूकी कहना है कि सचिव ने शिकायत की है. लेकिन उसमे मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं बताया, इस कारण इसमें पूरी जांच कर लेने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में आज ग्राम पंचायत की जनसुनबाई के दौरान पँचायत सचिब ने लगाया मारपीट का आरोप पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत


Body:वाइट /01 रतिराम अहिरवार सचिव ग्राम पंचायत नारगुड़ा

वाइट /02 नासिर फारूकी थाना प्रभारी देहात पुलिस थाना टीकमगढ़

वाईट /03 मुकेश राय सरपंच ग्राम पँचायत नारगुड़ा

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में आज ग्राम पंचायत में होने बाली जनसुनबाई के दौरान पँचायत सचिब के साथ मारपीट का मामला सामने आया जिसपर पुलिस ने जांच सुरु कर दी गई है !टीकमगढ़ कलेक्टर हृषिका सिंह ने जिले में जनसुनबाई कई नई पहल करते हुए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आज से प्रति मंगलवार जनसुनबाई करने के आदेश जारी किए थे कि लोगो को काफी दूर दराज से जिला स्तर पर आना पड़ता है !जिससे लोगो का समय और पैसे जाया होते है !और समय बर्वाद होता था और जिला स्तर की जनसुनबाई में शिकायतो का ज्यादा अम्बार लगता था जिसको कम करने के लिए आज से जिले में नई पहल चालू हुई थी हर ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों की छोटी मोटी समस्याये हल करने के लिए आज से प्रति मंगलवार जनसुनबाई का आयोजन किया गया जिले में मगर आज पहिले दिन ही जनसुनबाई में दबंग द्वारा मारपीट कर शासकीय कार्य मे बाधा डाली गई


Conclusion:टीकमगढ जिले के टीकमगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नारगुड़ा में आज जनसुनबाई के दौरान टॉयलेट के भुगतान को लेकर ग्राम पंचायत भवन में रमेश उर्फ कल्ला लोधी आया और टॉयलेट के भुगतान करने का कहा तो सचिव रतिराम ने कहा कि तुम पहिले उसको पूरा निर्माण करवा लो तव उसका भुगतान होगा और इतने में विवाद बढ़ गया और दोनों में कहा सुनी बढ़ी तो गांव के ही रमेश लोदी ने पँचायत सचिव के साथ मारपीट करदी ओर कार्यवाही का रजिस्टर फाड़ दिया यह आरोप पीड़ित सचिब ने लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई वही सरपंच का भी कहना रहा कि हमारे सचिव के साथ मारपीट की गई जिस पर कार्यवाही होनी चाहिए तो वही पुलिस थाना प्रभारी कहना रहा कि सचिव ने शिकायत की है !मगर उसमे मारपीट का कारण स्पस्ट नहीं बताया जिस कारण मामले को जांच में लिया गया जांच उपरांत ही कार्यवाही की जाबेगी
Last Updated : Jan 15, 2020, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.