ETV Bharat / state

सिंधिया ने मंत्रियों के साथ टीकमगढ़ में किया शक्ति प्रदर्शन, खुलकर नजर आयी गुटबाजी

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 11:42 PM IST

टीकमगढ़ में संत रविदास जयंती को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने खेमे के मंत्रियों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया.

Scindia and ministers demonstrate strength in Tikamgarh
सिंधिया का शक्ति प्रदर्शन

टीकमगढ़। संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में कुंडीला में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मंत्रियों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. लिहाजा इस शक्ति प्रदर्शन में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर देखने को मिली.

सिंधिया का शक्ति प्रदर्शन

दरअसल गुरूवार को टीकमगढ़ में संत रविदास जयंती कार्यक्रम में आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सिंधिया खेमे के मंत्री इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, गोविंद सिंह और प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंचे. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों से रविदास के मार्ग पर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि आगामी 5 साल में प्रदेश से कुपोषण के डंक को मिटाना है.नेतागिरी समाज सेवा के लिए होनी चाहिए.इस दौरान सिंधिया ने कमलनाथ सरकार की एक भी उपलब्धियों के बारे में जिक्र भी नहीं किया.

वहीं मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी ने भी कहा कि आज में जो हूं सिंधियाजी के आशीर्वाद से हूं. वहीं शिक्षा मंत्री प्रभुराम ने भी कहा कि आज जो हम मंत्री हैं, उसमें उनका आशीर्वाद है.वो हमेशा उनके ऋणी रहेंगे. तो वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी सिंधिया के गुणगान करते दिखे. इस दौरान मंत्री गैस सिलेंडर के बढ़े दामों पर कहा कि केंद्र सरकार ने दाम बढ़ाकर लोगों पर मंहगाई का बोझ लाद दिया है.

बता दें इस कार्यक्रम में उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी भी मौजूद रहे. दिग्विजय गुट के मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर भी सिंधिया की ही तारीफ करते दिखे. इस कार्यक्रम में भारी जनमानस देखने को मिला.

टीकमगढ़। संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में कुंडीला में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मंत्रियों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. लिहाजा इस शक्ति प्रदर्शन में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर देखने को मिली.

सिंधिया का शक्ति प्रदर्शन

दरअसल गुरूवार को टीकमगढ़ में संत रविदास जयंती कार्यक्रम में आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सिंधिया खेमे के मंत्री इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, गोविंद सिंह और प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंचे. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों से रविदास के मार्ग पर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि आगामी 5 साल में प्रदेश से कुपोषण के डंक को मिटाना है.नेतागिरी समाज सेवा के लिए होनी चाहिए.इस दौरान सिंधिया ने कमलनाथ सरकार की एक भी उपलब्धियों के बारे में जिक्र भी नहीं किया.

वहीं मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी ने भी कहा कि आज में जो हूं सिंधियाजी के आशीर्वाद से हूं. वहीं शिक्षा मंत्री प्रभुराम ने भी कहा कि आज जो हम मंत्री हैं, उसमें उनका आशीर्वाद है.वो हमेशा उनके ऋणी रहेंगे. तो वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी सिंधिया के गुणगान करते दिखे. इस दौरान मंत्री गैस सिलेंडर के बढ़े दामों पर कहा कि केंद्र सरकार ने दाम बढ़ाकर लोगों पर मंहगाई का बोझ लाद दिया है.

बता दें इस कार्यक्रम में उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी भी मौजूद रहे. दिग्विजय गुट के मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर भी सिंधिया की ही तारीफ करते दिखे. इस कार्यक्रम में भारी जनमानस देखने को मिला.

Last Updated : Feb 13, 2020, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.