ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, स्कूली बच्चों की रिहर्सल जारी - पुलिस परेड ग्राउंड

टीकमगढ़ में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर स्कूलों के बच्चे पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाली पीटी की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

school children are preparing for PT
गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 11:34 AM IST

टीकमगढ़। जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसे लेकर बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पीटी रिहर्सल करवाई जा रही है. जिसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चे मिलाकर 700 बच्चों को पीटी में शामिल किया गया है.

गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर

पीटी में 6 शासकीय स्कूल और 8 प्राइवेट स्कूल के बच्चे शामिल हैं. जिनमें से 500 बच्चों को सिलेक्ट कर पीटी करवाई जाएगी. इस पीटी में 250 छात्राएं और 250 छात्र को मिलाकर टीमें बनाई गई है. यह सभी बच्चे ही उत्साह के साथ पीटी रिहर्सल कर रहे है. बच्चों का कहना है कि 26 जनवरी को पुलिस ग्राउंड पर कलेक्टर, एस पी सहित हजारों लोगों के सामने अपना हुनर दिखाएंगे.

टीकमगढ़। जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसे लेकर बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पीटी रिहर्सल करवाई जा रही है. जिसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चे मिलाकर 700 बच्चों को पीटी में शामिल किया गया है.

गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर

पीटी में 6 शासकीय स्कूल और 8 प्राइवेट स्कूल के बच्चे शामिल हैं. जिनमें से 500 बच्चों को सिलेक्ट कर पीटी करवाई जाएगी. इस पीटी में 250 छात्राएं और 250 छात्र को मिलाकर टीमें बनाई गई है. यह सभी बच्चे ही उत्साह के साथ पीटी रिहर्सल कर रहे है. बच्चों का कहना है कि 26 जनवरी को पुलिस ग्राउंड पर कलेक्टर, एस पी सहित हजारों लोगों के सामने अपना हुनर दिखाएंगे.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में कल गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है !और सैकड़ों स्कूली बच्चों को पी टी की राहसल करवाई जा रही है !


Body:वाईट /01मदन मोहन रजक पी टी प्रभारी टीकमगढ़

वाईट /02 अरुण यादव छात्र क्लास 10 वी टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में रास्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है !और कल 26 जनबरी को यह पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ पुलिस परेड ग्राउंड पर मनाया जाबेगा जिसको लेकर बेहतर प्रदर्सन के लिए शिक्षा बिभाग द्वारा पी टी की रिहर्सल करवाई जा रही है !जिसमे सरकारी और प्रायबेट स्कूलों के बच्चे मिलाकर 700 बच्चो को इस पी टी में शामिल किया गया यह पी टी एक सप्ताह से लगातार जारी है !और कुसल पी टी के टीचरों द्वारा यह रिहर्सल जारी है !यह सभी बच्चे कल ग्राउंड पर अपनी पी टी का हुनर हजारो लोगो को दिखाया जाबेगा जिसको लेकर इन बच्चो को ट्रेंड किया जा रहा है !इस पी टी में 6 शासकीय स्कूल के ओर 8 असाकीय स्कूल के बच्चे समिल है !जिनमे से सिर्फ 500 बच्चो को ही सिलेक्ट कर पी टी करवाई जाबेगी इस पी टी में 250 लड़कियां ओर 250 लड़के मिलाकर पी टी की टीमें बनाई गई है !यह सभी बच्चे ही उत्साह के साथ पी टी की रिहर्सल करते है !और उनका कहना रहा कि यह कल 26 जनबरी को पुलिस ग्राउंड पर कलेक्टर एस पी सहित हजारो लोगो के सामने अपना हुनर दिखाएंगे


Conclusion:टीकमगढ़ जिले में इन बच्चो को 16 प्रकार की पी टी करवाई जा रही है !और छोटी सी गलतियों पर रीटेक कर फिर से करवाई जाती है जिससे सभी 700 बच्चो में से 500 बच्चे परिपक्क तरीके से ग्राउंड पर पी टी कर सके यह बच्चे खड़े होने बाली पी टी ओर बैठकर करने बाली पी टी की रिहर्सल करने में जुटे हुए है !जिसमे दोनों हाथ सामने चलेंगे,हाथ के साथ पैर चलेंगे,चेयर बाली पी टी ,जम्प के साथ दोनों हाथ पैर ऊपर फिर डाउन बैठकर करने बाली पी टी में नमस्ते,सिर पर हाथ,एक ताली,डबल ताली,सिर के ऊपर हाथ इस प्रकार तमाम प्रकार की पी टी बच्चो को करवाई जा रही है गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते कल गणतंत्र दिवस पर जिले में ध्वजा रोहण कलेक्टर श्रीमती हरिष्का सिंह करेंगी और परेड की सलामी लेंगी
Last Updated : Jan 25, 2020, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.