टीकमगढ़। जिला जेल में बंद 400 कैदियों के लिए बुरी खबर है. इस बार सुरक्षा के लिहाज से भोपाल जेल के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीकमगढ़ जिला जेल में रक्षाबंधन नहीं मनाने के निर्देश दिए गए हैं और आज से 16 अगस्त तक जिला जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और रात में जेल के बाहर पेट्रोलिंग भी चालू कर दी गई है. जेल में बंद कैदी अपनी बहनों से मिलने के लिए साल भर से रक्षाबंधन का इंतजार करते हैं, लेकिन जेल प्रशासन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इस रक्षाबंधन जेल में बंद सभी कैदियों की कलाइयां सूनी रहेंगी.
टीकमगढ़ जिला जेलर संतोष का कहना है कि भोपाल जेल विभाग के निर्देश पर जेल की कड़ी सुरक्षा की गई और जेल में रक्षाबंधन नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि जेल में कैदियों से सामान्य मुलाकात तो होगी, लेकिन जेल के अंदर किसी को भी प्रवेश करने नहीं मिलेगा.