टीकमगढ़। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 30 अप्रैल को विशाल जनसभा को संबोधित करने टीकमगढ़ आ रहे हैं. राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील करेंगे. लिहाजा राहुल गांधी के विशाल कार्यक्रम को लेकर आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया.
पत्रकार वार्ता में मध्यप्रदेश सरकार के वणिज्यकर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर मुख्य अतिथि रहें.इस दौरान मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई.बताया गया कि कमलनाथ सरकार ने लाखों किसानों का ऋण माफ किया है. हालांकि बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाये गये.
कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार को मीडिया से रूबरू कराया गया. किरण टीकमगढ़ संसदीय सीट के लिए एक नया चेहरा है और बाहरी होने की वजह से काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.हालांकि किरण ने कहा कि वो इस क्षेत्र के लिए बाहरी नहीं हैं.