ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 250 संदिग्ध लोग क्वॉरेंटाइन, कलेक्टर और SP का फैसला - कोरोना मरीज रीवा

जिला कलेक्टर और SP ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 12 कंटेंनमेंट एरिया में जाकर पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. प्रशासन के इस फैसले की सभी लोगों ने तारीफ की है.

Action taken on the instructions of Collector and SP
कलेक्टर और SP के निर्देश पर हुई कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 10:48 PM IST

टीकमगढ़ । जिले में कोरोना कहर जारी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन लगातार कोशिश करने में लगा है. जिले में 250 संदिग्ध लोगों को कंटेनमेंट एरिया से अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटरो में भेजा गया. कलेक्टर के निर्देश के पर आज पुलिस और राजस्व की टीमों ने सभी 12 कंटेनमेंट एरिया में जाकर मामले का जायजा लिया. ये वे लोग हैं जो कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए थे. इन लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

कलेक्टर और SP के निर्देश पर हुई कार्रवाई

पुलिस के जवानों ने पीपीई किट पहनकर कंटेनमेंट एरिया में जाकर लोगों को चिंहित कर बाहर निकाला और लिस्ट तैयार कर क्रम से बसों में बैठाया गया. शहर में पांच क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गए हैं, जिसमें इन लोगों को रखा गया है. शहर के 12 कंटेनमेंट एरिया के लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे. जबकि इन सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. ये लोग घर में न रहकर बस्ती में झुंड बनाकर घूमते थे, जिससे आए दिन कोरोना मरीज मिल रहे थे.

किसी ने पुलिस से शिकायत भी की थी कि ये लोग कोरोना मरीजों के संपर्क में आए हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर और SP ने फैसला लिया कि यदि यह लोग खुलेआम घूमेंगे तो निश्चित तौर पर संक्रमण और ज्यादा फैलेगा, जिससे हालात खराब होंगे. मामले को लेकर तत्काल सभी संदिग्धों को कंटेनमेंट एरिया से निकालकर क्वॉरेंटाइन किया गया है. प्रशासन की इस पहल का सभी ने किया स्वागत है.

टीकमगढ़ । जिले में कोरोना कहर जारी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन लगातार कोशिश करने में लगा है. जिले में 250 संदिग्ध लोगों को कंटेनमेंट एरिया से अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटरो में भेजा गया. कलेक्टर के निर्देश के पर आज पुलिस और राजस्व की टीमों ने सभी 12 कंटेनमेंट एरिया में जाकर मामले का जायजा लिया. ये वे लोग हैं जो कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए थे. इन लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

कलेक्टर और SP के निर्देश पर हुई कार्रवाई

पुलिस के जवानों ने पीपीई किट पहनकर कंटेनमेंट एरिया में जाकर लोगों को चिंहित कर बाहर निकाला और लिस्ट तैयार कर क्रम से बसों में बैठाया गया. शहर में पांच क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गए हैं, जिसमें इन लोगों को रखा गया है. शहर के 12 कंटेनमेंट एरिया के लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे. जबकि इन सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. ये लोग घर में न रहकर बस्ती में झुंड बनाकर घूमते थे, जिससे आए दिन कोरोना मरीज मिल रहे थे.

किसी ने पुलिस से शिकायत भी की थी कि ये लोग कोरोना मरीजों के संपर्क में आए हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर और SP ने फैसला लिया कि यदि यह लोग खुलेआम घूमेंगे तो निश्चित तौर पर संक्रमण और ज्यादा फैलेगा, जिससे हालात खराब होंगे. मामले को लेकर तत्काल सभी संदिग्धों को कंटेनमेंट एरिया से निकालकर क्वॉरेंटाइन किया गया है. प्रशासन की इस पहल का सभी ने किया स्वागत है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.