ETV Bharat / state

पत्नी-नवजात बच्चे से मिलने के लिए जेल से भागा कैदी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ जिला जेल से 2 दिन पहले फरार हुए कैदी को पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर सिजोरा के जंगल से दबोच लिया है, कैदी अपने नवजात बच्चे और पत्नी से मिलने के लिए जेल से भागा था.

prisoner-escaped-from-jail-to-meet-wife-and-newborn-child-tikamgarh
पत्नी-बच्चे से मिलने के लिए जेल से भागा कैदी
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Feb 4, 2020, 10:37 AM IST

टीकमगढ़। जिला जेल से फरार कैदी को कड़ी मशक्कत के बाद खरगापुर, टीकमगढ़, बलदेवगढ़ पुलिस और जेल पुलिस ने सयुंक्त अभियान चलाकर दबोच लिया, आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था और जेल से भागने पर धारा 224 के तहत प्रहरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में लापरवाही बरतने पर जेल प्रहरी हरलाल लोधी को जेल प्रबंधन ने निलंबित कर दिया था.

पत्नी-नवजात बच्चे से मिलने के लिए जेल से भागा कैदी

घटना 2 फरवरी की है, जब कैदी जेल की बगिया में खेती का काम कर रहा था, उसी वक्त मौका देखकर वह जेल की बगिया से फरार हो गया था, इसका पता तब चला, जब सभी कैदियों की गिनती हुई, पहले जेलर कहते रहे कि कोई कैदी नहीं भागा, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर हो गया और खोजने के बाद भी कैदी नहीं मिला, उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई.

शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की, सर्चिंग के दौरान सिजोरा गांव से पुलिस ने कैदी को गिरफ्तार किया है, ध्रुव लोधी नाम का ये कैदी मारपीट के मामले 6 माह की सजा काट रहा था, जो खरगापुर पुलिस थाने के फुटेर चक्र 2 का रहने वाला है. उसकी पत्नी की डिलीवरी हुई थी और उसको पत्नी और बच्चे को देखने जाना था. कैदी की 3 माह की सजा बाकी थी, लेकिन पत्नी-बच्चे की चाहत के चलते वह जेल से फरार हो गया था.

टीकमगढ़। जिला जेल से फरार कैदी को कड़ी मशक्कत के बाद खरगापुर, टीकमगढ़, बलदेवगढ़ पुलिस और जेल पुलिस ने सयुंक्त अभियान चलाकर दबोच लिया, आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था और जेल से भागने पर धारा 224 के तहत प्रहरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में लापरवाही बरतने पर जेल प्रहरी हरलाल लोधी को जेल प्रबंधन ने निलंबित कर दिया था.

पत्नी-नवजात बच्चे से मिलने के लिए जेल से भागा कैदी

घटना 2 फरवरी की है, जब कैदी जेल की बगिया में खेती का काम कर रहा था, उसी वक्त मौका देखकर वह जेल की बगिया से फरार हो गया था, इसका पता तब चला, जब सभी कैदियों की गिनती हुई, पहले जेलर कहते रहे कि कोई कैदी नहीं भागा, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर हो गया और खोजने के बाद भी कैदी नहीं मिला, उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई.

शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की, सर्चिंग के दौरान सिजोरा गांव से पुलिस ने कैदी को गिरफ्तार किया है, ध्रुव लोधी नाम का ये कैदी मारपीट के मामले 6 माह की सजा काट रहा था, जो खरगापुर पुलिस थाने के फुटेर चक्र 2 का रहने वाला है. उसकी पत्नी की डिलीवरी हुई थी और उसको पत्नी और बच्चे को देखने जाना था. कैदी की 3 माह की सजा बाकी थी, लेकिन पत्नी-बच्चे की चाहत के चलते वह जेल से फरार हो गया था.

Intro:एंकर इन्ट्रो/ टीकमगढ जिला जेल से 2 दिन पहिले भागा हुआ केदी सिजोरा के जंगल मे घेराबंदी कर पकड़ा गया पुलिस और जेल पुलिस के द्वारा


Body:वाईट /01 सन्तोष सोलंकी केंद्रीय जेल अधीक्षक सागर

वाइस ओबर / टीकमगढ जिला जेल से लापरवाही के चलते भागा हुआ केदी को दूसरे दिन बड़ी मसक्कत के वाद खरगापुर टीकमगढ़, बलदेवगढ़ पुलिस और जेल पुलिस के सयुंक्त अभियान के द्वारा 7 टीमे बनाकर पहिले खोजा गया और फिर सिजोरा गांव के जंगल मे बड़ी मुश्किल से पकड़ा गया जिस पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम का घोसित किया था और जेल से भागने पर धारा 224 के तहत प्रहरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था और लापरवाही बरतने पर एक जेल प्रहरी हरलाल लोधि को जेल प्रबंधन ने निलंबित कर दिया था यह 2 जनबरी को 1 बजे के दरमियान जेल की बगिया में में खेती का काम कर रहा था और उसी दौरान मौका देखकर जेल की बगिया से रफूचक्कर हो गया था इसका पता तव चला जब सभी कैदियों की बेरंग में गिनती हुई ओर जब एक कैदी कम पाया गया तो फिर सर्चिंग की गई तो यह धृब लोधि नाम का केदी जेल में नहीं पाया गया था तो फिर क्या जेल में हड़कंप मच गया पहिले जेलर कहते रहे कि कोई केदी नहीं भगा मग़र जब पानी सिर से ऊपर होगया ओर यह नही मिला खोजने पर भी तो फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई और फिर पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर टीमे बनाकर इसकी खोजबीन सुरु की थी और इसकी रिश्तेदारी ओर इसके गांव जाकर सर्चिंग की गई थी तो यह कल सिजोरा गांव में होना पाया गया तो फिर क्या पुलिस ने अलग अलग टीमे बनाई और वही सागर केंद्रीय जेल से आये अधीक्षक ओर उनकी टीम ने भी इसको पकड़ने में पुलिस का सहयोग किया और सभी ने मिलकर इसको पकड़ा बताया गया कि इसने पुलिस से बचने के लिए तालाब में कूद गया था और पुलिस पर पत्थर वाजी भी की गई जिसमें जेल पुलिस के कई सिपाही घायल हुए लेकिन इसको बड़ी मुश्किल से पकड़ लिया गया


Conclusion:ध्रुव लोधि नाम का यह केदी एक मारपीट के मामले 6 माह की सजा काट रहा था जो खरगापुर पुलिस थाने के फुटेर चक्र 2 का रहने बाला है !इसकी पत्नी की डिलिवरी हुई थी और उसको पत्नी और बच्चे को देखने जाना था और यह पत्नी और बच्चे के प्रेम के चलते जेल से भागा था अभी इसकी 3 माह की सजा बाकी थी लेकिन इसने जेल के नियमो की धज्जियां उड़ाकर जेल से फ़रार हो गया जिसको लेकर अब इसको 2 साल की ओर सजा हो सकती है !यह कहना रहा केंद्रीय जेल अधीक्षक सागर सन्तोष सोलंकी जी का ओर उनका कहना रहा कि इस पर 10 हजार का इनाम जेल ड़ी जी भोपाल ने भी घोसित किया था !लेकिन अब जिला जेल में कैदियों की सुरक्षा व्यबस्था ओर बड़ा दी गई है !अभी यह केदी को जेल में नहि लाया गया अभी यह खरगापुर पुलिस थाने में बंद है !यह केदी आज शाम तक जिला जेल लाया जाबेगा
Last Updated : Feb 4, 2020, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.