टीकमगढ़। जिला जेल से फरार कैदी को कड़ी मशक्कत के बाद खरगापुर, टीकमगढ़, बलदेवगढ़ पुलिस और जेल पुलिस ने सयुंक्त अभियान चलाकर दबोच लिया, आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था और जेल से भागने पर धारा 224 के तहत प्रहरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में लापरवाही बरतने पर जेल प्रहरी हरलाल लोधी को जेल प्रबंधन ने निलंबित कर दिया था.
घटना 2 फरवरी की है, जब कैदी जेल की बगिया में खेती का काम कर रहा था, उसी वक्त मौका देखकर वह जेल की बगिया से फरार हो गया था, इसका पता तब चला, जब सभी कैदियों की गिनती हुई, पहले जेलर कहते रहे कि कोई कैदी नहीं भागा, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर हो गया और खोजने के बाद भी कैदी नहीं मिला, उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई.
शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की, सर्चिंग के दौरान सिजोरा गांव से पुलिस ने कैदी को गिरफ्तार किया है, ध्रुव लोधी नाम का ये कैदी मारपीट के मामले 6 माह की सजा काट रहा था, जो खरगापुर पुलिस थाने के फुटेर चक्र 2 का रहने वाला है. उसकी पत्नी की डिलीवरी हुई थी और उसको पत्नी और बच्चे को देखने जाना था. कैदी की 3 माह की सजा बाकी थी, लेकिन पत्नी-बच्चे की चाहत के चलते वह जेल से फरार हो गया था.