ETV Bharat / state

जिला जेल से कैदी हुआ फरार, पुलिस ने किया इनाम घोषित - jail administration

टीकमगढ़ जिला जेल से एक कैदी के फरार हो जाने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद से लगातार पुलिस की टीमें कैदी की तलाश में जुटी हुई हैं, साथ ही पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है.

Prisoner escaped from district jail
जिला जेल से कैदी हुआ फरार
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 7:12 PM IST

टीकमगढ़। जिला जेल से एक कैदी फरार हो गया है. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फरार कैदी पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. जेल की बगिया में खेती का काम करते समय कैदी भाग निकला. जिला जेलर ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने जेल का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस की 7 टीमें बनाकर नाकाबंदी करवाई थी, लेकिन अभी तक कैदी का कोई पता नहीं चला है.

जिला जेल से कैदी हुआ फरार


कैदी का नाम ध्रुव लोधि है जो खरगापुर पुलिस थाने के फुटेर चक्र 2 का रहने वाला है. जो एक मारपीट के मामले में 6 माह की सजा काट रहा था, जिसमें अभी 3 माह की सजा बकाया थी. जिला जेल से कैदी का भाग जाना जेल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ी कर रही है.


इस मामले में पुलिस ने उसके घर पर और रिश्तेदारों में पुलिस का पहरा लगा दिया है. पुलिस कैदी को जल्द ही पकड़ने की बात कह रहा है. इस कैदी के जेल से भागने पर जिला जेल प्रहरी अजय बेनीवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है. वहीं पुलिस की टीमें कैदी की तलाश में लगी हुई है. जानकारी के अनुसार कैदी की पत्नी की डिलिवरी होनी थी और उसने छुट्टियां मांगी थीं, लेकिन जेल प्रशासन से छुट्टी नहीं मिलने पर वह दुखी था. जिसके बाद मौका देखकर वह भाग निकला.

टीकमगढ़। जिला जेल से एक कैदी फरार हो गया है. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फरार कैदी पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. जेल की बगिया में खेती का काम करते समय कैदी भाग निकला. जिला जेलर ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने जेल का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस की 7 टीमें बनाकर नाकाबंदी करवाई थी, लेकिन अभी तक कैदी का कोई पता नहीं चला है.

जिला जेल से कैदी हुआ फरार


कैदी का नाम ध्रुव लोधि है जो खरगापुर पुलिस थाने के फुटेर चक्र 2 का रहने वाला है. जो एक मारपीट के मामले में 6 माह की सजा काट रहा था, जिसमें अभी 3 माह की सजा बकाया थी. जिला जेल से कैदी का भाग जाना जेल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ी कर रही है.


इस मामले में पुलिस ने उसके घर पर और रिश्तेदारों में पुलिस का पहरा लगा दिया है. पुलिस कैदी को जल्द ही पकड़ने की बात कह रहा है. इस कैदी के जेल से भागने पर जिला जेल प्रहरी अजय बेनीवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है. वहीं पुलिस की टीमें कैदी की तलाश में लगी हुई है. जानकारी के अनुसार कैदी की पत्नी की डिलिवरी होनी थी और उसने छुट्टियां मांगी थीं, लेकिन जेल प्रशासन से छुट्टी नहीं मिलने पर वह दुखी था. जिसके बाद मौका देखकर वह भाग निकला.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिला जेल से भागे कैदी पर पुलिस ने किया 5 हजार का इनाम घोसित ओर एक जेल प्रहरी हुआ निलंबित


Body:वाईट /01 एम एल चोरसिया अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ

वाईट /02 प्रतीक जेन जेल अधीक्षक जेल टीकमगढ

वाइस ओवर / टीकमगढ जिला जेल से भागे कैदी पर पुलिस ने 5 हजार का ईनाम घोसित किया गया है !क्योंकि यह कैदी कल जेल में बगिया में खेती का काम करते बक्त भाग गया था यह घटना दोफहर 1 बजे के दरमियान की बताई जारही है !लेकिन फिर भी जेलर इस मामले को छिपाने में जुटे हुए है !और कह रहे कि वह भागा नहीं वह कही खेत मे काम कर रहा होगा कल इस कैदी के जेल से भाग जाने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और कल ही जिला जेलर ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी और जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने जेल का निरीक्षण किया था और पुलिस की 7 टीमे बनाकर नाकाबंदी करवाई थी मगर अभी तक उसका कोई पता नही चला दरअसल यह कैदी ध्रुव लोधि नाम का है !जो खरगापुर पुलिस थाने के फुटेर चक्र 2 का रहने बाला है !जो एक मारपीट के मामले में 6 माह की सजा काट रहा था जिसमे अभी इसकी 3 माह की सजा बकाया थी लेकिन फिर भी यह कल मौका देखकर भागा या फिर ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी की मिली भगत सड़ भागा यह एक जांच का विषय है !लेकिन जेल स केडी का भागना निश्चित ही जेल प्रबंधन की सुरक्षा व्यबस्था की पोल खोलकर रख दी है !


Conclusion:इस मामले में पुलिस ने उसके घर पर ओर उसकी रिश्तेदारियों में पुलिस का चौकस पहरा बड़ा दिया और पुलिस उसको जल्द पकड़ने की बात कह रही है !इस कैदी के जेल से भागने पर जिला जेल प्रहरी अजय बेनीवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है !और पुलिस की टीमें कल से ही इसकी खोजविन में लगी हुई है !मग़र अभी तक इसका कोई पता नही चला कि यह कहा पर है ! जानकारी मिली है !कि कैदी धृब लोदी की पत्नी की डिलिवरी होनी थी और उसने छूटिया मांगी थी और जेल प्रशासन से छुट्टी न मिलने पर वह दुखी था और कल वह मौका देखकर भाग गया जिस पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोसित कर दिया गया है !
Last Updated : Feb 3, 2020, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.