टीकमगढ़। जिले की जेल में आज भाई दूज का आयोजन नहीं किया गया, जिससे सैकड़ों की संख्या में बहनों को अपने भाईयों से मिले बिना ही घर वापस जाना पड़ा.
यहां पर पहुंची बहनों का कहना था की हमें जेल में अपने भाइयों से मिलने नहीं दिया गया और न ही मिठाई खिलाने दी गई और हमें जाली के बाहर से ही मिलने दिया गया और बता दें की पहले जेल के मेन हॉल में बैठाकर ये पर्व मनाया जाता था.
वहीं जेल में न ही बहनों के द्वारा लाई गई मिठाई अंदर ले जाने दी गई और न ही बहनों को टीका करने दिया गया. इस दौरान जेल अधीक्षक का कहना था की जेल में सुरक्षा के लिहाज से खुली मुलाकात को बन्द किया गया और भाई दूज का पर्व नहीं मनाये दिया गया जो भी बहनें मिलने आई थीं उनको जाली के बहार से ही मिलाया गया. जिसके बाद सब जेल की सुरक्षा और भोपाल से मिले निर्देश के अनुसार जेल की सुरक्षा बढाई गई और खुली मुलाकात बन्द की गई है.