निवाड़ी। जिले में कोरोना का कहर जारी है. लगातार फ्रंटलाइन वॉरियर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले की पृथ्वीपुर तहसील में भी सामने आया है. जहां आरक्षक विजय घोष के सीने में दर्द और उल्टी होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें झांसी रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मौत के बाद उनका कोविड टेस्ट कराया गया. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बताया जा रहा है कि आरक्षक विजय घोष को कोई समस्या नहीं थी, वे सुबह 6 बजे तक ड्यूटी पर थे. लेकिन सुबह करीब 8 बजे उनकी तबियत अचानक से खराब हो गई. ये स्थिति बताती है कि कोविड की जटिलता कही अधिक है. जहां बिना लक्षण वाले स्वस्थ दिखने वाले लोग भी इससे ग्रसित हो रहे हैं.
लिहाजा अधिक सजग रहने की जरुरत है.आरक्षक का कोविड की गाइडलाइन के मुताबिक रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. बता दें ये जिले में कोरोना संक्रमण के चलते होने वाली पहली मौत है.