ETV Bharat / state

ड्यूटी पर तैनात आरक्षक की अचानक बिगड़ी तबियत, हुई मौत, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - Niwari News

निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील में पदस्थ आरक्षक विजय घोष की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते मौत का ये पहला मामला है.

Constable Vijay Ghosh
आरक्षक विजय घोष
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 7:58 AM IST

निवाड़ी। जिले में कोरोना का कहर जारी है. लगातार फ्रंटलाइन वॉरियर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले की पृथ्वीपुर तहसील में भी सामने आया है. जहां आरक्षक विजय घोष के सीने में दर्द और उल्टी होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें झांसी रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मौत के बाद उनका कोविड टेस्ट कराया गया. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बताया जा रहा है कि आरक्षक विजय घोष को कोई समस्या नहीं थी, वे सुबह 6 बजे तक ड्यूटी पर थे. लेकिन सुबह करीब 8 बजे उनकी तबियत अचानक से खराब हो गई. ये स्थिति बताती है कि कोविड की जटिलता कही अधिक है. जहां बिना लक्षण वाले स्वस्थ दिखने वाले लोग भी इससे ग्रसित हो रहे हैं.

लिहाजा अधिक सजग रहने की जरुरत है.आरक्षक का कोविड की गाइडलाइन के मुताबिक रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. बता दें ये जिले में कोरोना संक्रमण के चलते होने वाली पहली मौत है.

निवाड़ी। जिले में कोरोना का कहर जारी है. लगातार फ्रंटलाइन वॉरियर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले की पृथ्वीपुर तहसील में भी सामने आया है. जहां आरक्षक विजय घोष के सीने में दर्द और उल्टी होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें झांसी रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मौत के बाद उनका कोविड टेस्ट कराया गया. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बताया जा रहा है कि आरक्षक विजय घोष को कोई समस्या नहीं थी, वे सुबह 6 बजे तक ड्यूटी पर थे. लेकिन सुबह करीब 8 बजे उनकी तबियत अचानक से खराब हो गई. ये स्थिति बताती है कि कोविड की जटिलता कही अधिक है. जहां बिना लक्षण वाले स्वस्थ दिखने वाले लोग भी इससे ग्रसित हो रहे हैं.

लिहाजा अधिक सजग रहने की जरुरत है.आरक्षक का कोविड की गाइडलाइन के मुताबिक रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. बता दें ये जिले में कोरोना संक्रमण के चलते होने वाली पहली मौत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.