ETV Bharat / state

रेत के अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 वाहनों को किया जब्त

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 6:44 PM IST

टीकमगढ़ पुलिस ने जिले में रेत माफियाओं पर बढ़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध रेत से भरे 17 वाहनों को जब्त किया है. जो बिना परमिट के रेत का परिवहन कर रहे थे.

एसपीःअनुराग सुजानिया

टीकमगढ़। जिले में पुलिस ने रेत के अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ बढ़ी कार्रवाई की. पुलिस की कार्रवाई में 17 वाहनों को अवैध रेत के परिवहन करते हुये जब्त किया गया है. यह पूरी कार्रवाई संभागीय पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर की गई थी.

रेत के अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

जिले में बारिश के थमते ही रेत माफिया सक्रिय हो गया हैं. पुलिस को रेत के अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रहीं थी. जिसके चलते पुलिस ने सागर, झांसी और जतारा रोड पर चैकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध रेत से भरे 17 वाहन जब्त किये. ये वाहन बिना परमिट के रेत का परिवहन कर रहे थे.

टीकमगढ़ एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर सागर, झांसी और जतारा रोड पर चैकिंग लगाकर कार्रवाई की गई।

टीकमगढ़। जिले में पुलिस ने रेत के अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ बढ़ी कार्रवाई की. पुलिस की कार्रवाई में 17 वाहनों को अवैध रेत के परिवहन करते हुये जब्त किया गया है. यह पूरी कार्रवाई संभागीय पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर की गई थी.

रेत के अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

जिले में बारिश के थमते ही रेत माफिया सक्रिय हो गया हैं. पुलिस को रेत के अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रहीं थी. जिसके चलते पुलिस ने सागर, झांसी और जतारा रोड पर चैकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध रेत से भरे 17 वाहन जब्त किये. ये वाहन बिना परमिट के रेत का परिवहन कर रहे थे.

टीकमगढ़ एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर सागर, झांसी और जतारा रोड पर चैकिंग लगाकर कार्रवाई की गई।

Intro:एंकर इंट्रो /टीकमंगढ़ जिले में कल कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस प्रसासन ने अबैध रेत के 17 बाहनो पर कार्यवाही कर किया गया जप्तBody:वाईट /01मनोहर दुबे कमिश्नर सागर सम्भाग सागर

वाईट /02 अनुराग सुजानिया एस पी टीकमंगढ़

वाइस ओबर / टीकमंगढ़ जिले में काफी समय से रेत का अबैध उत्खनन ओर अबैध परिवहन किया जा रहा था जिससे सासन को लाखों का चूना लगाया जा रहा था रेत माफियाओं के द्वारा ओर तो ओर यह नदियों से रेत का अबैध उत्खनन कर नदियों का स्वरूप भी बिगाड़ते थे जिससे जलीय जंतुयो की भी हानि होती है /बारिस के चलते जिले की सभी नदियों से रेत निकलना दंडनीय अपराध था और उस पर भोपाल से रोक भी लगाई गई थी लेकिन फिर भी रेत माफिया इतने सक्रिय थे कि वह खुलेआम नदियों से रेत का अबैध उत्खनन कर शासन को लाखों करोड़ों की टोपी पहिनाते चले आ रहे थे और यह सब पुलिस के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से सम्भव था रेत के व्यापार में टीकमंगढ़ जिले का हर पुलिस थाना ओर चौकी इनबोल्ब थी जिसके चलते रेत माफिया सक्रिय थे लेकिन कल सागर संभाग के कमिश्नर मनोहर शर्मा के निर्देश पर हुई बड़ी कार्यवाहीConclusion:टीकमंगढ़ कल जब कमिश्नर ने कलेक्टर को निर्देशित किया गया कि जिले मे रेत का परिवहन जोरो पर है तब कलेक्टर के मार्गदर्शन में पुलिस ने इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसमें कल रात में ही पुलिस ने बिसेस चेकिंग लगाकर तीन पुलिस थाने की पुलिस ने सागर, झांसी,ओर जतारा रोड पर चेकिंग के दौरान बिसेस टीम के द्वारा तकरीबन 17 वाहन पकड़े गए रेत से भरे हुए जिसमे हाइवा, डम्फर, ट्रक , मिनी ट्रक,ओर ट्रेक्टर ट्राली शहीत सभी बाहनो को पकड़कर पुलिस लाइन में रखवाया गया और खनिज बिभाग को सभी बाहनो को सोपा गया जो इन सभी बाहनो पर जुर्माना तय करेंगे पकड़े गए सभी बाहनो के पास न रेत के पिटपास मिले और न ही कोई कागजात यह सभी अबैध रेत का उत्खनन कर अबैध रेत का परिवहन करते पकड़े गए जिसमे अधिकांस रेत का अबैध उत्खन कर परिवहन करने बाले बाहन पुलिस स्टाफ के ही निकले जिससे काफी वीरोध किया गया बाहन छुड़वाने को लेकर लेकिन यह बड़ी कार्यवाही कमिश्नर के निर्देश पर हुई थी जिससे किसी के भी वाहन नही छोड़े गए ओर इस कार्यवाही से जिले में हड़कंप मचा हुआ है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.