टीकमगढ़। जिले में पुलिस ने रेत के अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ बढ़ी कार्रवाई की. पुलिस की कार्रवाई में 17 वाहनों को अवैध रेत के परिवहन करते हुये जब्त किया गया है. यह पूरी कार्रवाई संभागीय पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर की गई थी.
जिले में बारिश के थमते ही रेत माफिया सक्रिय हो गया हैं. पुलिस को रेत के अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रहीं थी. जिसके चलते पुलिस ने सागर, झांसी और जतारा रोड पर चैकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध रेत से भरे 17 वाहन जब्त किये. ये वाहन बिना परमिट के रेत का परिवहन कर रहे थे.
टीकमगढ़ एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर सागर, झांसी और जतारा रोड पर चैकिंग लगाकर कार्रवाई की गई।