टीकमगढ़। जिले में चल रहे अवैध रेत खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत माफिया पर शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने रेत से भरे करीब 16 वाहनों को जब्त किया है. इन वाहनों के पास कोई दस्तावेज भी नहीं थे. वहीं इस कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देश पुलिस ने टीम बनाकर जिले में चल रहे अवैध रेत खनन पर कार्रवाई की. पुलिस की टीम ने टीकमगढ़ के जतारा, बल्देवगढ़, ललिलतपुर और झांसी रोड पर चेकिंग के दौरान ये कार्रवाई की.
जब्त किए गए वाहनों में 9 ट्रैक्टर-ट्राली, दो मिनी ट्रक, दो डंपर और तीन बड़े ट्रक शामिल है. पुलिस ने जब्त किए वाहनों को खनिज विभाग को सौंप दिया है. खनिज विभाग सभी वाहनों पर जुर्माना कर कार्रवाई करेगा.