टीकमगढ़। जिले में पुलिस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी एक युवक को सार्वजनिक जगह पर पीट रहे हैं. जानकारी के मुताबिक युवक गाड़ी से किले की तरफ जा रहा था. जिससे नाराज पुलिसकर्मियों ने पहले तो भद्दी-भद्दी गालियां दी और उसके बाद उसकी पिटाई कर दी.
दरअसल, युवक नमस्ते ओरछा के कार्यक्रम स्थल को देखने के लिए जा रहा था. इस दौरान उसे बाइक पार्क करने की जगह की जानकारी नहीं थी. जिसके चलते उसने राजा राम के मंदिर से दर्शन कर बाइक से ही कार्यक्रम स्थल जाने लगा. जिसके वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और उसकी पिटाई कर दी.
पिटाई करने वाले मुकेश सिंघई नगर निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं. वही इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.