टीकमगढ़। जिले में पुलिस पर दो लोगों के खिलाफ झूठा हरिजन एक्ट बनाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद एसपी ऑफिस पहुंचे लोगों ने टीआई पर पैसे लेकर फर्जी मामला बनाने का आरोप लगाया है.
दरअसल मामला मोहनगढ़ पुलिस थाने का है, जहां पर तैनात टीआई आरपी चौधरी पर फर्जी मामला बनाने का आरोप लगाया गया. सौरभ बिलगइया और राम गोपाल यादव पर झूठा प्रकरण दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि, ये दोनों बीजेपी कार्यकर्ता है, जिन पर पुलिस ने 40 हजार रुपए लेकर झूठा मामला दर्ज किया. इन लोगों का कहना है कि उनका किसी से भी कोई विवाद नहीं हुआ. उन लोगों ने रेत उत्खन को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. कुछ वाहनों को पुलिस से पकड़वाया था, लेकिन पुलिस ने रेत माफियाओं के साथ मिलकर उल्टा उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएल चौरसिया का कहना है कि इस मामले की जांच करवाई जायेगी, जिसको लेकर एसडीओपी को इसका जिम्मा सौंप दिया गया है. इस दौरान काफी लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए. वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि यह मामला कोई झूठा नहीं है. इन लोगों ने मारपीट की थी, जिसकी जांच उपरांत सौरभ विलगैया और रामगोपाल यादव पर मामला दर्ज किया गया.