टीकमगढ़। जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं. जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन ने स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए उत्सव भवन में विशाल चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया.
ट्रैफिक नियमों पर चित्रकला ओर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन, 200 बच्चे हुए शामिल - पुलिस प्रशासन
टीकमगढ़ में ट्रैफिक जागरूकता को लेकर पुलिस-प्रशासन ने चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
लेकर पुलिस-प्रशासन ने चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया
टीकमगढ़। जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं. जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन ने स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए उत्सव भवन में विशाल चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया.
Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में ट्राफिक जागरूकता को लेकर आज पुलिस प्रसासन ने सेकड़ो बच्चो की करवाई चित्रकला प्रतियोग्यता
Body:वाईट /01 अनुराग सुजानिया पुलिस कप्तान टीकमगढ़
वाईट /02 रजनी जेन स्कूली छात्रा टीकमगढ़
वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जागरूकता के आभाव में लगातार जिले में ताबड़ तोड़ वाहनो से दुर्घटनाएं घटित हो रही है !जिसको लेकर आज पुलिस प्रसासन ने स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरूक करने का निर्णय लिया और आज उत्सव भवन में एक विशाल चित्रकला ओर स्लोगन प्रतियोग्यता का आयोजन किया गया जिसमें 19 स्कूलों के तकरिवन 200 लड़के और लड़कियों ने भाग लेकर बेहद मार्मिक चित्रकला की ओर स्लोगन लिखे जिसमे आज का मुख्य विषय था ट्रैफिक नियम और दूसरा विषय महिला वाल सुरक्षा और तीसरा विषय रहा आपदा प्रबंधन इन सभी विषयों को लेकर आज विशाल चित्रकला प्रतियोग्यता का आयोजन किया गया इस आयोजन में पुलिस कप्तान खुद शरीक हुए और बच्चो से ट्रैफिक ओर महिला बाल सुरक्षा को लेकर जवाब सवाल किए जिनका बच्चो ने बड़ी ही बेबाकी के साथ जवाब दिया बेसे आज मुख्य तौर पर ट्रैफिक ओर महिला वाल सुरक्षा पर फोकस किया गया जिसमें बच्चो ने ट्रैफिक नियमों को लेकर अपनी कलाएं ओर बुद्धि को उकेरकर बेहतर स्लोगन लिखे ओर चित्रकला कर लोगो को ट्रैफिक रूल्स का बोध करवाया गया तो वही ड्राइंग सीटों पर सिंगलन ओर ट्रैफिक नियमो को उकेरा गया आज जिस तरह बच्चो ने ट्रैफिक ओर महिला बाल सुरक्षा को लेकर जागरूकता दिखाई वह बाकाई तारीफे काविल रही
Conclusion:टीकमगढ़ में जो आज विशाल प्रतियोग्यता करवाई गई उसमे बच्चो ने भी बताया कि हमे सड़को पर साइड से चलना चाहिए और जब बड़ा वाहन निकल जाबे तक ही हमे सड़क पर करना चाहिए जेब्रा क्रासिंग से ओर हमेसा ट्रैफिक नियमो का पालन करे जिससे सड़क पर हादसे नही होंगे तो वही पुलिस कप्तान ने कहा कि हम अक्सर युवा पीढ़ी को साथ लेकर चलरहे है और स्कूलों में जाकर उनको ट्रैफिक के प्रति जागरूक करते है !और पुलिस कानून का बोध करवाते है और पुलिस के प्रति जो लोग तरह तरह की भ्रांतियां फैलाते है उनको भी दूर करते है !आज हमने सेकड़ो बच्चो को ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरूक किया और रोड सेफ्टी को लेकर भी हम बच्चो को लेकर जागरूकता अभियान जल्द चालू करेंगे इस दौरान महिला एम एल चौरसिया अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक ,आर्या पराशर ,सूबेदार सहित तमाम पुलिस स्टाफ मौजूद रहा
Body:वाईट /01 अनुराग सुजानिया पुलिस कप्तान टीकमगढ़
वाईट /02 रजनी जेन स्कूली छात्रा टीकमगढ़
वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जागरूकता के आभाव में लगातार जिले में ताबड़ तोड़ वाहनो से दुर्घटनाएं घटित हो रही है !जिसको लेकर आज पुलिस प्रसासन ने स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरूक करने का निर्णय लिया और आज उत्सव भवन में एक विशाल चित्रकला ओर स्लोगन प्रतियोग्यता का आयोजन किया गया जिसमें 19 स्कूलों के तकरिवन 200 लड़के और लड़कियों ने भाग लेकर बेहद मार्मिक चित्रकला की ओर स्लोगन लिखे जिसमे आज का मुख्य विषय था ट्रैफिक नियम और दूसरा विषय महिला वाल सुरक्षा और तीसरा विषय रहा आपदा प्रबंधन इन सभी विषयों को लेकर आज विशाल चित्रकला प्रतियोग्यता का आयोजन किया गया इस आयोजन में पुलिस कप्तान खुद शरीक हुए और बच्चो से ट्रैफिक ओर महिला बाल सुरक्षा को लेकर जवाब सवाल किए जिनका बच्चो ने बड़ी ही बेबाकी के साथ जवाब दिया बेसे आज मुख्य तौर पर ट्रैफिक ओर महिला वाल सुरक्षा पर फोकस किया गया जिसमें बच्चो ने ट्रैफिक नियमों को लेकर अपनी कलाएं ओर बुद्धि को उकेरकर बेहतर स्लोगन लिखे ओर चित्रकला कर लोगो को ट्रैफिक रूल्स का बोध करवाया गया तो वही ड्राइंग सीटों पर सिंगलन ओर ट्रैफिक नियमो को उकेरा गया आज जिस तरह बच्चो ने ट्रैफिक ओर महिला बाल सुरक्षा को लेकर जागरूकता दिखाई वह बाकाई तारीफे काविल रही
Conclusion:टीकमगढ़ में जो आज विशाल प्रतियोग्यता करवाई गई उसमे बच्चो ने भी बताया कि हमे सड़को पर साइड से चलना चाहिए और जब बड़ा वाहन निकल जाबे तक ही हमे सड़क पर करना चाहिए जेब्रा क्रासिंग से ओर हमेसा ट्रैफिक नियमो का पालन करे जिससे सड़क पर हादसे नही होंगे तो वही पुलिस कप्तान ने कहा कि हम अक्सर युवा पीढ़ी को साथ लेकर चलरहे है और स्कूलों में जाकर उनको ट्रैफिक के प्रति जागरूक करते है !और पुलिस कानून का बोध करवाते है और पुलिस के प्रति जो लोग तरह तरह की भ्रांतियां फैलाते है उनको भी दूर करते है !आज हमने सेकड़ो बच्चो को ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरूक किया और रोड सेफ्टी को लेकर भी हम बच्चो को लेकर जागरूकता अभियान जल्द चालू करेंगे इस दौरान महिला एम एल चौरसिया अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक ,आर्या पराशर ,सूबेदार सहित तमाम पुलिस स्टाफ मौजूद रहा