ETV Bharat / state

तेज ठंड से लोग परेशान, कलेक्टर ने दिए स्कूलों में छुट्टी के आदेश - Leave order in schools

टीकमगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने सभी स्कूलों में 3 दिन की छुट्टियां घोषित की हैं. उन्होंने सभी जगह पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं.

People worried due to severe cold
तेज ठंड से लोग परेशान
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 9:49 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 11:46 AM IST

टीकमगढ़। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने लोगों खासतौर पर बुजुर्गों को बचाने के निर्देश दिए हैं और कहा कि सभी लोग ठंड से बचें. वहीं बेसहारा लोगों के लिए नगरपालिका को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे लोगों का इंतजाम रैन बसेरों में करें.

तेज ठंड से लोग परेशान

कलेक्टर हरिष्का सिंह ने जिले में पड़ रही तेज ठंड को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी से 3 जनवरी तक की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों की छुट्टियां की गई हैं, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके.

कलेक्टर ने ठंड से बचाव के लिए नगरपालिका और नगरपरिषद को निर्देशित किया है, साथ ही ग्रामीण इलाकों और जनपद पंचायतों और अनुविभागीय अधिकारियों को अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं. आज टीकमगढ़ का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा, फिलहाल कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं.

टीकमगढ़। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने लोगों खासतौर पर बुजुर्गों को बचाने के निर्देश दिए हैं और कहा कि सभी लोग ठंड से बचें. वहीं बेसहारा लोगों के लिए नगरपालिका को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे लोगों का इंतजाम रैन बसेरों में करें.

तेज ठंड से लोग परेशान

कलेक्टर हरिष्का सिंह ने जिले में पड़ रही तेज ठंड को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी से 3 जनवरी तक की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों की छुट्टियां की गई हैं, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके.

कलेक्टर ने ठंड से बचाव के लिए नगरपालिका और नगरपरिषद को निर्देशित किया है, साथ ही ग्रामीण इलाकों और जनपद पंचायतों और अनुविभागीय अधिकारियों को अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं. आज टीकमगढ़ का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा, फिलहाल कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में पडरही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों की 3 दिन की छूटिया की ओर सभी झगहो पर अलाव जलाने के दिये निर्देश ठंड से लोगो का हुआ बुरा हाल


Body:वाईट /01देवी प्रसाद द्विवेदी मिनोरा

वाईट /02दीपचंद्र पिपरसानियां टीकमगढ़

वाईट /03 श्रीमती हरिष्का सिंह कलेक्टर टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में लोगो का बुरा हाल से इतनी तेज ठंड 20 साल पहिले पड़ी थी कि अभी 2019 में जिससे लोग परेसान है !सुबह से ही तेज कुहरा लग जाता जो दिनभर रहता और आजकल तो सूर्यदेव के भी दर्शन दुर्लभ होगये जिससे अब गांवो में दिन रात लोग आग का सहारा लेकर इस ठंड से निपटने में जुटे है !विजुअसल में आप देखसक्ते कैसे लोग आग ताप कर ठंड से राहत लेते दिख रहे है !दिनभर शितलहरो का चलना ओर फिर आसमान से पानी के रूप में हल्की बर्फ बारी से लोग परेसान है !और लोगो का कहना रहा कि इस तेज ठंड से अब तो जी भर गया है !और लोग परेसान है !और लोगो की पूरी दिनचर्या ही खराव हो गई पूरा दिन ओर रात सिर्फ ठंड ही ठंड में जाता है !इस ठंड से सभी परेसान है !चाहे वह बूढे हो या फिर बच्चे ओर महिलाये सभी परेसान है !ओर लोग ठंड लगने से बीमार भी हो रहे है !जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी बुजुर्ग लोगो से इस ठंड से बचने और बचाने के निर्देश दिए है !और कहा है कि सभी लोग ठंड से बचे ओर लॉवरिस जो लोग ठंड में खुले में पाए जाते है !उनको नगरपालिका को निर्देश दिया गया कि ऐसे लोगो को ठंड से बचाने के लिए रेन बसेरों में व्यबस्थित किया सके जिससे वह वह बच सके


Conclusion:टीकमगढ़ कलेक्टर हरिष्का सिंह ने जिले में पड़ रही तेज ठंड को ध्यान में रखते हुये ओर इस भीषण ठंड से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए 1 जनवरी से 3 जनबरी तक कि छूटिया घोसित कर दी गई है !जिसमे प्राथमिक शालायो से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों की छूटिया की गई है !लेकिन इस अबधि मे स्कूल तो खुलेंगे ओर टीचर जाबेगे मगर बच्चे नहीं जाएंगे जिससे उनको इस ठंड से बचाया जा सके वही कलेक्टर ने ठंड से बचाब के लिए टीकमगढ़ शहर ओर पूरे जिले के नगरों में नगरपालिका ओर नगपरिसदो को निर्देशित किया गया वही ग्रामीण इलाकों में जनपद पंचायतों ओर अनुविभागीय अधिकारियो को अलाव जलाने के लिए निर्देशित किया गया है !जिससे जिले में पड़ रही ठंड से लोगो को बचाया जा सके टीकमगढ़ जिले में आज का न्यूनतम तापमान 3, डिग्री सेल्सियस रहा जिससे लोग हलकान है !और यह ठंड बर्दास्त से बाहर हो रही है !
Last Updated : Jan 1, 2020, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.