ETV Bharat / state

फ्रीडम फाइटर सरदार सिंह बुंदेला की 37वीं पुण्यतिथि, लोगों ने दी श्रद्धांजलि - देशभक्त

टीकमगढ़ में बुंदेलखंड के फ्रीडम फाइटर स्वर्गीय सरदार सिंह बुंदेला की 37वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया.

37th death anniversary of Sardar Singh Bundela
सरदार सिंह बुंदेला की 37वीं पुण्यतिथि
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 2:22 PM IST

टीकमगढ़। बुंदेलखंड के फ्रीडम फाइटर स्वर्गीय सरदार सिंह बुंदेला की 37वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने उनके समाधि स्थल कुंडेश्वर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया और स्वर्गीय सरदार सिंह के व्यक्तिव पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान 25 प्रतिभावान लड़कियों को सम्मानित भी किया गया.

सरदार सिंह छात्र जीवन से ही क्रांतिकारी और देशभक्त थे. उन्होंने छात्र जीवन से ही देश की सेवा करने की ठान ली थी. सरदार सिंह ने सबसे बड़ा गल्ला आंदोलन शुरु किया था. गल्ला आंदोलन ने अंग्रेजो की नींद हराम कर दी थी. इस आंदोलन के बाद सरकार सिंह पर कई मुकदमें दर्ज किए गए थे. साथ ही उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.

सरदार सिंह बुंदेला की 37वीं पुण्यतिथि


फ्रीडम फाइटर सरदार सिंह ने सिंचाई और कृषि को लेकर भी काफी योजनाओं की नींव रखी थी, जो आज साकार हो रही है. साथ ही बुंदेलखंड में सहकारी बैंको और सहकारी समितियों की आधारशिला भी रखी थी. इस दौरान 25 प्रतिभावान लड़कियों को सम्मानित भी किया गया.

टीकमगढ़। बुंदेलखंड के फ्रीडम फाइटर स्वर्गीय सरदार सिंह बुंदेला की 37वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने उनके समाधि स्थल कुंडेश्वर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया और स्वर्गीय सरदार सिंह के व्यक्तिव पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान 25 प्रतिभावान लड़कियों को सम्मानित भी किया गया.

सरदार सिंह छात्र जीवन से ही क्रांतिकारी और देशभक्त थे. उन्होंने छात्र जीवन से ही देश की सेवा करने की ठान ली थी. सरदार सिंह ने सबसे बड़ा गल्ला आंदोलन शुरु किया था. गल्ला आंदोलन ने अंग्रेजो की नींद हराम कर दी थी. इस आंदोलन के बाद सरकार सिंह पर कई मुकदमें दर्ज किए गए थे. साथ ही उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.

सरदार सिंह बुंदेला की 37वीं पुण्यतिथि


फ्रीडम फाइटर सरदार सिंह ने सिंचाई और कृषि को लेकर भी काफी योजनाओं की नींव रखी थी, जो आज साकार हो रही है. साथ ही बुंदेलखंड में सहकारी बैंको और सहकारी समितियों की आधारशिला भी रखी थी. इस दौरान 25 प्रतिभावान लड़कियों को सम्मानित भी किया गया.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज फ्रीडम फाइटर की 37 बी पुण्यथिति मनाई गई सैकड़ो लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित


Body:वाईट /01 यादवेंद्र सिंह बुंदेला पूर्व बिद्यायक टीकमगढ़

वाईट /02 राजेन्द्र अध्वर्यु साहित्यकार टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आज बुन्देलखण्ड के मसीहा माने जाने बाले फ्रीडम फाइटर स्वर्गीय सरदार सिंह बुंदेला की आज 37 बी पुण्यतिथि मनाई गई सेकड़ो लोगो ने उनकी समाधि स्थल कुंडेश्वर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुष्य अर्पित किए गये ओर इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया और स्वर्गीय सरदार सिंह के ब्यक्तिव पर प्रकाश डाला गयाऔर सभी ने उनको याद किया सरदार सिंह जी छात्र जीवन से ही क्रांतिकारी ओर देशभक्त थे और उन्होंने छात्र जीवन से ही देश की सेवा में कुंद गए थे आपने सबसे बड़ा गल्ला आंदोलन सुरु किया था और उनके साथ सैकड़ों की संख्या में ऊर्जावान युवा थे जिन्होंने गल्ला आंदोलन सुरु कर अंग्रेजो की नींद हराम कर दी थी और उस आंदोलन को लेकर इनपर मामला भी दर्ज हुआ था और इनको जेल भी जाना पड़ा लेकिन फिर भी यह देश की सेवा में निरंतर लगे रहे और देश की आजादी में इनकी भी भूमिका अहम रही


Conclusion:टीकमगढ़ सरदार सिंह ने बुन्देलखण्ड में सहकारिता को सुरु करवाया था तभी उनको सहकारिता जनक कहा जाता है !आपने किसानों के लिए काफी संघर्ष किया और आपने सिंचाई ओर कृषि को लेकर काफी योजनाओ की नींव रखी थी जो आज साकार हो रही है !आपने गरिवो की हमेसा मदद की ओर उनको सरकारी योजनाओ का लाभ दिलवाया गया आपने ही बुन्देलखण्ड में सहकारी बेको ओर सहकारी समितियों की आधार शिला रखकर उनको चालू करवाया था जो आज किसानों को लाभ मिल रहा है !फिर आप विधायक चुने गये तो भी आपने तमाम योजनाएं संचालित करवाकर किसानों और गरिवो को मदद दिलवाई ओर आज लोग उनको याद करते है और उनके गरिवो के लिए किए गए अथक प्रयासों को इस दौरान आज श्रधंजलि सभा का भी आयोजन किया गया और इस दौरान 25 प्रतिभा वान लड़कियों को सम्मानित किया गया इस आयोजन में तकरिवन एक हजार लोग शामिल रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.