टीकमगढ़। कोरोना सस्पेक्टेड मरीज अगर क्वारेंटाइन सेंटर या होम क्वारंटाइन से भागता है तो उस पर सख्त कार्रवाई करते हुए 2000 रुपए जुर्माना भी लगाया जाएगा. जिसके लिए सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किये गए हैं, जिसके बाद से टीकमगढ़ प्रशासन अलर्ट हो गया है और सभी अनुविभागीय अधिकारियों को ये निर्देश जारी कर दिया है कि नए नियम का सख्ती से पालन कराएं.
क्वारेंटाइन के उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना
जिले में भी कई लोग क्वारेंटाइन सेंटर और होम क्वारंटाइन से भागे हैं, जिन्हें पुलिस की मदद से पकड़ा गया, ऐसे लोग कोरोना वायरस को फैलाते हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन भी सख्त है, सभी लोगों को हिदायत दी गई कि यदि कोई भी क्वारेंटाइन सेंटर से भागा और होम क्वारेंटाइन के चलते बस्ती गांव में घूमते पाया गया तो उन पर दो हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.
14 दिन के लिए फिर से किया जाएगा क्वारेंटाइन
टीकमगढ़ जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिसमे 6 मरीज इंदौर से संक्रमित होकर आए थे और 3 मरीज दिल्ली से, जिसमें से 4 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है, जबकि 5 मरीजों का कोविड सेंटर में उपचार चल रहा है. जो भी कोरोना संदिग्ध क्वारेंटाइन सेंटर से भागता है या लोगों के बीच और बस्ती में घूमते पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही कोविड सेंटर में फिर से 14 दिनों तक रखा जाएगा.