ETV Bharat / state

टीकमगढ़ः यात्रियों से भरी बस में सिलेंडर ब्लास्ट, खाना बनाते वक्त हुआ हादसा - cylinder blast

चारधाम की यात्रा के लिए गुना से ओरछा जा रही यात्री बस में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग बस में खाना बनाते वक्त लगी थी.

यात्रियों से भरी बस में सिलेंडर ब्लास्ट
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 9:59 PM IST

टीकमगढ़। चारधाम की यात्रा पर जा रही यात्रियों से भरी बस में आग लग गई है. आग की चपेट में आने से बस के अंदर रखे सिलेंडर भी फट गए और वहां ब्लास्ट हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा फायर ब्रिगेड और पुलिस अमला कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुआ.

यात्रियों से भरी बस में सिलेंडर ब्लास्ट

गुना से ओरछा जा रही बस में अचानक आग लग गई. यात्रियों के अनुसार खाना बनाते समय बस में आग लग गई. यात्री बस को पार्किंग में खड़ा कर मंदिर के दर्शन करने के लिए गए थे, इसी दौरान बस ने अचानक आग पकड़ ली और धू-धू कर जलने लगी.

इस आग की चपेट में आने से बस में रखे 8 सिलेंडर भी फट गए जिससे वहां धमाका हो गया. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बता दें बस में करीब 70 यात्री थे जो चार-धाम की यात्रा पर निकले थे. कलेक्टर अक्षय सिंह ने तहसीलदार रोहित वर्मा के साथ मौके पर पहुंच कर यात्रियों के रुकने और खाने का इंतजाम कराया है.

टीकमगढ़। चारधाम की यात्रा पर जा रही यात्रियों से भरी बस में आग लग गई है. आग की चपेट में आने से बस के अंदर रखे सिलेंडर भी फट गए और वहां ब्लास्ट हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा फायर ब्रिगेड और पुलिस अमला कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुआ.

यात्रियों से भरी बस में सिलेंडर ब्लास्ट

गुना से ओरछा जा रही बस में अचानक आग लग गई. यात्रियों के अनुसार खाना बनाते समय बस में आग लग गई. यात्री बस को पार्किंग में खड़ा कर मंदिर के दर्शन करने के लिए गए थे, इसी दौरान बस ने अचानक आग पकड़ ली और धू-धू कर जलने लगी.

इस आग की चपेट में आने से बस में रखे 8 सिलेंडर भी फट गए जिससे वहां धमाका हो गया. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बता दें बस में करीब 70 यात्री थे जो चार-धाम की यात्रा पर निकले थे. कलेक्टर अक्षय सिंह ने तहसीलदार रोहित वर्मा के साथ मौके पर पहुंच कर यात्रियों के रुकने और खाने का इंतजाम कराया है.

Intro:ओरछा में यात्री बस में लगी भीषण आग. बस के अंदर रखे हुए हैं गैस सिलेंडर. Moke पर फायर बिग्रेड पहुची. पुलिस प्रशासन भी moke पर पहुचा. Body:राम राजा सरकार की धार्मिक नगरी ओरछा में गुना जिले के Aaron से आई एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. પ્રત્યક્ષ दासियों के अनुसार बस में खाना बनाते समय लगी आग. बस मैं સવાર को parking khada कर मदिर के दर्शन के लिए गए. इतने मैं अचानक बस ने आग पकड़ લી. और ધૂ ધૂ करके जलने lagi. बस मैं rakhe सिलेंडर भी धमाके के साथ fatne लगे. Conclusion:Moke पर फायर बिग्रेड पहुची और काफी देर मैं आग पर काबू पाया गया. बस मैं करीब 70 यात्री સવારી है jo char धाम यात्रा पर जा रहे हैं. कलेक्टर अक्षय सिंह ने तहसील दार रोहित वर्मा के साथ पहुच कर यात्रीयो के रुकने एवं खाने का प्रबंध कराया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.