निवाड़ी। मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो गया था. निवाड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 अप्रैल को स्थानीय विधायक अनिल जैन के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के लिए भूमि पूजन किया गया था. इस दौरान जल्द ही इसका कार्य पूर्ण होने का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन डेढ़ माह से ज्यादा का समय बीतने के बावजूद अभी तक सिर्फ ढांचा तैयार हुआ है.
ऑक्सीजन प्लांट के शेड में शराबी पी रहे शराब, अभी तक नहीं लगीं मशीनें
अभी मशीनरी यहां नहीं पहुंची है. जिले के जिम्मेदार अधिकारी मशीनरी न आने के कारण प्लांट चालू न हो पाना बता रहे हैं, लेकिन मशीन यहां कब तक आएगी इसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है.