ETV Bharat / state

टीकमगढ़ : विशाल करियर मेले का आयोजन, सैकड़ों युवाओं ने किया पंजीयन

युवाओं को रोजगार दिलाने की मंशा से जिले में हर साल की तरह इस साल भी उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर विशाल करियर मेले का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीयन कराया. इस दौरान युवाओं में उत्साह देखने को मिला.

author img

By

Published : Feb 22, 2019, 12:13 AM IST

registered

टीकमगढ़। युवाओं को रोजगार दिलाने की मंशा से जिले में हर साल की तरह इस साल भी उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर विशाल करियर मेले का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीयन कराया. इस दौरान युवाओं में उत्साह देखने को मिला.


मेले में देश की जानी-मानी 9 कंपनियों ने हिस्सा लिया. कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए, जिनमें विद्यार्थियों ने करियर से संबंधी और रोजगार संबंधी जानकारियां दी गईं. जानकारी के अनुसार इंटेल कंपनी को सतना और मुंबई के ऑफिस के लिए स्टाफ की जरुरत है, जिसके लिए बीए पास छात्रों ने आवेदन दिया. वहीं मथुरा से आई कंपनी के लिए 400 स्टाफ की अवश्कता है, जिसमें 10वीं पास से लेकर बीए पास के छात्रों ने अपना पंजीयन कराया है.

tikamgarh
इसके साथ ही खजुराहो की प्रथम फाउंडेशन कम्पनी बच्चों को 3 माह की ट्रेनिंग देकर फिर होटल प्रबंधक के पद पर भर्ती करती है. इस कंपनी को भी छात्रों ने आवेदन दिया. छात्रों का कहना है कि 12वीं पास करने के बाद हमें यह समझ नहीं आता कि हम अपने करियर का चयन कैसे करें. लेकिन करियर मेले से हमें सही दिशा मिल रही है.

टीकमगढ़। युवाओं को रोजगार दिलाने की मंशा से जिले में हर साल की तरह इस साल भी उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर विशाल करियर मेले का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीयन कराया. इस दौरान युवाओं में उत्साह देखने को मिला.


मेले में देश की जानी-मानी 9 कंपनियों ने हिस्सा लिया. कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए, जिनमें विद्यार्थियों ने करियर से संबंधी और रोजगार संबंधी जानकारियां दी गईं. जानकारी के अनुसार इंटेल कंपनी को सतना और मुंबई के ऑफिस के लिए स्टाफ की जरुरत है, जिसके लिए बीए पास छात्रों ने आवेदन दिया. वहीं मथुरा से आई कंपनी के लिए 400 स्टाफ की अवश्कता है, जिसमें 10वीं पास से लेकर बीए पास के छात्रों ने अपना पंजीयन कराया है.

tikamgarh
इसके साथ ही खजुराहो की प्रथम फाउंडेशन कम्पनी बच्चों को 3 माह की ट्रेनिंग देकर फिर होटल प्रबंधक के पद पर भर्ती करती है. इस कंपनी को भी छात्रों ने आवेदन दिया. छात्रों का कहना है कि 12वीं पास करने के बाद हमें यह समझ नहीं आता कि हम अपने करियर का चयन कैसे करें. लेकिन करियर मेले से हमें सही दिशा मिल रही है.
Intro:टीकमगढ़ जिले में लगा करियर मेला सेकड़ो युबायो ने लिया भाग


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज केरियर मेले का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आई 10 कम्पनियों ने भाग लिया और सेकड़ो बेरोजगार बच्चो के किये पंजीयन

वाईट /1 इंद्रजीत जेन प्रोफेसर केरियर मेला प्रभारी शासकीय महाविधायल टीकमगढ़

वाईट /2 कुमारी रोशनी छात्रा वी ए टीकमगढ़

वाईट /3 जितेंद्र कुशवाहा छात्र बेरोजगार पृथ्वीपुर

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आज हर साल की भांति उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देसन में ओर स्वामी विवेकानंद करियर के सहयोग से विसाल केरियर मेले का आयोजन किया गया जिसमें सेकड़ो बच्चो ने अपने अपने पंजीयन करवाये ओर रोजगार को लेकर कॉलेज के बच्चे और जिले के अन्य बच्चे और बेरोजगार लोग काफी उत्साहित दिखे ओर लोगो ने अपने अपने पंजीयन करवाकर रोजगार के लिए आबेदन दिए इस दौरान आज प्रदेश की 10 नामी गिरामी प्रायबेट कम्पनिया आईओर उन्होंने अपनी अपनी कपंनियों में खाली पड़ी झगहो को लेकर बताया जिसमे lnt कम्पनी सतना मुंबई जिन्होंने कम्पनी में रीक्त पड़े पदों को लेकर विज्ञापन निकाला जिसमे बी ए पास लड़को की जरूरत है वही मथुरा से आई धगा कि कम्पनी में 400 लोगो कि जरूरत है जिसमे योग्यता 10 पास से बी ए पास तक लोगो को लिया जाना है जिसमे भी बच्चो ने आबेदन देकर अपना अपना पंजीयन करवाया गया है


Conclusion:टीकमगढ़ वही प्रथम फाउंडेशन कम्पनी खजुराहो से आई है जो बच्चो को 3 माह की ट्रेनिग देकर फिर होटल प्रबंधक के पद पर भर्ती करती है सो इस कंपनी ने भी बच्चो के आबेदन लेकर उनके पंजीयन किये है और यह सभी 10 कम्पनिया बच्चो के इंटरव्यू कर इनको रोजगार देंगी वही बच्चो का भी कहना रहा कि 12 पास के बाद हम लोग अपने करियर का चयन नही कर पाते है कि अब किस ओर जाए और क्या करे लेकिन करियर मेले से लोगो को सही दिशा और मिल जाती है और कम्पनियों में रोजगार भी मिलता है वही कॉलेज के प्रभारी मेले के का कहना रहा कि कॉलेज में बच्चो को हम लोग केम्पस सिलेक्सन करवाकर रोजगार उपलब्ध करवाते है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.