टीकमगढ़। जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. लमेरा गांव में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज पाया गया है.
- इंदौर से वापस अपने घर आया था मरीज.
- इंदौर से आने के बाद परिवार के चार सदस्यों के सैंपल भोपाल भेजे गए थे.
- भोपाल से आई जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया युवक.
- जानकारी के मुताबिक इंदौर के डॉ पंजवानी का कर्मचारी है शख्स.
- रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंचा लमेरा गांव.
- प्रशासन ने तीन किलोमीटर का एरिया किया सील.
- स्वास्थ्य विभाग की टीम परीक्षण में जुटी.