ETV Bharat / state

पुल पर बाइक रोक पत्नी को किया फोन, फिर वृद्ध ने लगा दी मौत की छलांग - बाइक रोक पत्नी को किया फोन

बेतवा नदी पुल पर अचानक एक वृद्ध ने बाइक खड़ी कर मौत की छलांग लगा दी. इससे पहले उसने अपनी पत्नी को फोन कर आत्महत्या करने की जानकारी दी थी.

Old man jumps off Betwa Bridge, diver is searching
वृद्ध ने पुल से लगाई छलांग
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 7:52 AM IST

निवाड़ी। जिले में बेतवा नदी के पुल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति अपनी बाइक नोटघाट बेतवा पुल के पास खड़ी कर पुल से मौत की छलांग लगा दी. आसपास मौजूद लोगों ने व्यक्ति को गिरते देख बचाने के लिये शोर किया, लेकिन तेज बहाव में वह पलक झपकते ही आंखों से ओझल हो गया, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी है.

परिजनों ने बताया कि व्यक्ति झांसी शांति भवन निवासी 62 वर्षीय धनश्याम दास अहिरवार पुत्र टुंडे अहिरवार बाहर प्राइवेट जॉब करता था, वह रविवार को करीब 4 बजे अपनी बाइक से बेतवा पुल पहुंचा. वहीं से उसने अपनी पत्नी को फोन लगाकर अपने आप को परेशान होना बताकर कहा कि वह पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वृद्ध ने बाइक को पुल के पास खड़ा किया और छलांग लगा दी. इधर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तत्काल पुलिस गोताखोरों की मदद से व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी, बहाव तेज होने के कारण गोताखोरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उसकी तलाश जारी है.

निवाड़ी। जिले में बेतवा नदी के पुल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति अपनी बाइक नोटघाट बेतवा पुल के पास खड़ी कर पुल से मौत की छलांग लगा दी. आसपास मौजूद लोगों ने व्यक्ति को गिरते देख बचाने के लिये शोर किया, लेकिन तेज बहाव में वह पलक झपकते ही आंखों से ओझल हो गया, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी है.

परिजनों ने बताया कि व्यक्ति झांसी शांति भवन निवासी 62 वर्षीय धनश्याम दास अहिरवार पुत्र टुंडे अहिरवार बाहर प्राइवेट जॉब करता था, वह रविवार को करीब 4 बजे अपनी बाइक से बेतवा पुल पहुंचा. वहीं से उसने अपनी पत्नी को फोन लगाकर अपने आप को परेशान होना बताकर कहा कि वह पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वृद्ध ने बाइक को पुल के पास खड़ा किया और छलांग लगा दी. इधर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तत्काल पुलिस गोताखोरों की मदद से व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी, बहाव तेज होने के कारण गोताखोरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उसकी तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.