ETV Bharat / state

इस गांव में नहीं है एक भी नाली , पानी बचाने के लिए करते है ये प्रयोग - tikamgarh village atrar

टीकमगढ जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर बेंडरी ग्राम पंचायत का अतरार गांव है, जहां एक भी नाली नहीं बनी हुई है और यहां साफ सफाई भी पूरी रहती है.

no single drain in tikamgarh village
गांव में नहीं है एक भी नाली
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 3:33 PM IST

टीकमगढ़। जिले में एक ऐसा अनोखा गांव है, जहां सिर्फ लोधी समाज के लोग निवास करते हैं और इस गांव में एक भी नाली नहीं है, जबकि गांव में सड़क है, लेकिन बगैर नालियों की सड़क बनी हुई है. खास बात ये है कि, यहां फिर भी साफ- सफाई रहती है और इस गांव में संक्रामक रोग भी नहीं फैलते हैं.

गांव में नहीं है एक भी नाली

ये अनोखा गांव टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूरबेंडरी ग्राम पंचायत का अतरार गांव है. इस गांव की महज आबादी एक हजार के करीब है. इस गांव में सभी किसान रहते हैं. पानी बचाने के लिए इस गांव में हर घर में शोक पिट बने हुए हैं और सभी घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहने की बजाए जमीन में जाता है. जिससे जमीन का जल स्तर बढ़ता है.

सूखा पड़ने के बाद बनाया प्लान

बताया जाता है कि, काफी समय पहले इस गांव में सूखा पड़ा था और लोग पानी के लिए तरस गए थे, तभी से लोगों ने पानी बचाने का फैसला लिया और सभी ने अपने-अपने घरों में शोक पिट बनवाये थे. जिनका पानी सीधा जमीन में चला जाता है.

ग्रामीण खुद करते हैं सफाई

इस गांव में 60 मकान बने हुए हैं और पूरे गांव में 4 मुहल्ले हैं. इस गांव के लोग पूरे गांव की सड़कों पर सुबह- शाम झाड़ू लगाकर खुद सफाई करते हैं. जिससे यह गांव आज अपने आप मे दूसरे लोगों को प्रेरणा देने का काम कर रहा है.

इस गांव के लोगों का कहना है कि नालियां बनने से गंदगी फैलती हैं जिस वजह से सड़कों पर कीचड़ फैल जाता है और गंदा पानी ठहरने से मच्छर होते हैं. साथ ही पानी बचाने का बीड़ा उठाया है.

टीकमगढ़। जिले में एक ऐसा अनोखा गांव है, जहां सिर्फ लोधी समाज के लोग निवास करते हैं और इस गांव में एक भी नाली नहीं है, जबकि गांव में सड़क है, लेकिन बगैर नालियों की सड़क बनी हुई है. खास बात ये है कि, यहां फिर भी साफ- सफाई रहती है और इस गांव में संक्रामक रोग भी नहीं फैलते हैं.

गांव में नहीं है एक भी नाली

ये अनोखा गांव टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूरबेंडरी ग्राम पंचायत का अतरार गांव है. इस गांव की महज आबादी एक हजार के करीब है. इस गांव में सभी किसान रहते हैं. पानी बचाने के लिए इस गांव में हर घर में शोक पिट बने हुए हैं और सभी घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहने की बजाए जमीन में जाता है. जिससे जमीन का जल स्तर बढ़ता है.

सूखा पड़ने के बाद बनाया प्लान

बताया जाता है कि, काफी समय पहले इस गांव में सूखा पड़ा था और लोग पानी के लिए तरस गए थे, तभी से लोगों ने पानी बचाने का फैसला लिया और सभी ने अपने-अपने घरों में शोक पिट बनवाये थे. जिनका पानी सीधा जमीन में चला जाता है.

ग्रामीण खुद करते हैं सफाई

इस गांव में 60 मकान बने हुए हैं और पूरे गांव में 4 मुहल्ले हैं. इस गांव के लोग पूरे गांव की सड़कों पर सुबह- शाम झाड़ू लगाकर खुद सफाई करते हैं. जिससे यह गांव आज अपने आप मे दूसरे लोगों को प्रेरणा देने का काम कर रहा है.

इस गांव के लोगों का कहना है कि नालियां बनने से गंदगी फैलती हैं जिस वजह से सड़कों पर कीचड़ फैल जाता है और गंदा पानी ठहरने से मच्छर होते हैं. साथ ही पानी बचाने का बीड़ा उठाया है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.