ETV Bharat / state

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - In-laws accused of murder

टीकमगढ़ जिले में एक नवविवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई, वहीं मृतका के परिजनों ने लड़की के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है, अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Newly married woman died of poisoning
नवविवाहिता की मौत पर सवाल
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 12:01 AM IST

टीकमगढ़। जिले में एक नवविवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई. वहीं मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं इस पूरी घटन की जांच में पुलिस जुट गई है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी में ज्यादा दहेज नहीं दिया था जिसे लेकर ससुरलवाले अक्सर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे और उन्होंने ही जहर देकर उनकी बेटी की हत्या की है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ये है पूरा मामला
मामला एरोरा गांव का है, जहां आशाराम लोधी ने अपनी बेटी रचना लोधी की शादी 10 महीने पहले सिजोरा गांव मे अरविंद लोधी से की थी और तभी से ससुरालवाले दहेज को लेकर परेशान करते थे. रचना के साथ मारपीट करते थे जिसकी शिकायत रचना ने अपने माता-पिता से की थी. जिसके बाद अचानक उसकी जहर से मौत हो गई.

वहीं पुलिस का कहना है कि मृतिका का अंतिम बयान नायाब तहसीलदार ने लिया था, अब ये जांच का विषय है पूरे मामले की जांच की जाएगी.

टीकमगढ़। जिले में एक नवविवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई. वहीं मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं इस पूरी घटन की जांच में पुलिस जुट गई है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी में ज्यादा दहेज नहीं दिया था जिसे लेकर ससुरलवाले अक्सर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे और उन्होंने ही जहर देकर उनकी बेटी की हत्या की है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ये है पूरा मामला
मामला एरोरा गांव का है, जहां आशाराम लोधी ने अपनी बेटी रचना लोधी की शादी 10 महीने पहले सिजोरा गांव मे अरविंद लोधी से की थी और तभी से ससुरालवाले दहेज को लेकर परेशान करते थे. रचना के साथ मारपीट करते थे जिसकी शिकायत रचना ने अपने माता-पिता से की थी. जिसके बाद अचानक उसकी जहर से मौत हो गई.

वहीं पुलिस का कहना है कि मृतिका का अंतिम बयान नायाब तहसीलदार ने लिया था, अब ये जांच का विषय है पूरे मामले की जांच की जाएगी.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में एक नवविवाहिता की हुई जहर खाने से मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप पुलिस जांच में जुटी


Body:वाईट /01 आशाराम लोधी मृतिका का पिता एरोरा गांव

वाईट /02 सी एल साहू अस्पताल चौकी प्रभारी टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में एक महिला की जहर खाने से हुई मौत मरने बाली महिला 20 साल की नवविवाहिता बताई जा रही है !जिसकी शादी 10 माह पहिले हुई थी लेकिन दहेज को लेकर जे चक्कर ने आज उसकी मौत हो गई मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी दहेज को लेकर जहर पिलाकर हत्या की गई है !दरअसल यह मामला टीकमगढ़ जिले के बुढेरा पुलिस थाने के एरोरा गांव का है जहाँ के आशाराम लोधी ने अपनी बेटी रचना लोधी की शादी 10 माह पहिले सिजोरा गांव मे अरविंद लोधी के साथ कि गई थी और तभी से ससुराल बाले दहेज को लेकर परेसान करते थे और रचना की मारपीट करते थे जिसकी शिकायत रचना ने अपने माता को बताया था लेकिन आज रचना की जिला अस्पताल में मौत होगई रचना लोधी 1 दिन पहिले अपने ससुराल से सल्फास खा कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसे उसका पति लाया था


Conclusion:टीकमगढ़ जिले अस्पताल में जहर खाने को लेकर हुई मौत के मामले में तूल पकड़ लिया है !और मृतिका के पिता का आरोप से की ससुराल बालो ने उसको जबरन जहर पिलाया ओर अस्पताल लेकर आये लेकिन जब यह अस्पताल लेकर आये थे तब उन्होंने रचना के पिता को सूचना नही दी थी और जब रचना मृत हो गई तब फोन लगाकर बताया कि तुम्हारी लड़कीं खत्म हो गई हालांकि मृतिका के बयान नायाब तहसीलदार के द्वारा लिए गए थे अब यह तो जांच का विषय है !कि रचना की मौत कैसे हुई उंसने जहर जानबूझकर खाया था क्या परेसान होकर या फिर ससुराल वाले ने जबरन उसको जहर पिलाया था वही पुलिस का कहना रहा कि यह मामला जांच में है !जिसकी जांच बरिष्ठ अधिकारी करेंगे अभी शव का पोस्टमॉर्टम कर मृतिका के मायके बालो को शव दे दिया गया है !पी एम रिपोर्ट में असलियत सामने आएगी और जो मरणासन व्यान दिए गए उससे मामले की असलियात सामने आएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.