ETV Bharat / state

आस्था का केंद्र बना नीम का पेड़, डॉक्टरों ने बताया अंधविश्वास - अंधविश्वास

टीकमगढ़ जिले में एक पुराने नीम के पेड़ से लगभग एक माह से दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा है. जिसे लोग अपने घर ले जा रहे हैं और इससे तमाम प्रकार की बीमारियां ठीक होने का दावा कर रहे हैं.

Neem tree becomes the center of faith
आस्था का केंद्र बना नीम का पेड़
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 5:04 PM IST

टीकमगढ़। जिले में एक पुराने नीम के पेड़ से लगभग एक माह से दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा है. जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा हुआ है और लोग इसे घर ले जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि इस पदार्थ से तमाम प्रकार की बीमारियां ठीक हो जाती हैं.

आस्था का केंद्र बना नीम का पेड़


मामला जिले से 6 किलोमीटर दूर शिवधाम कुंडेश्वर का है. जहां नीम के पेड़ के पास आस्था का मेला लगा हुआ है. लोग इसे भगवान का अद्भुत चमत्कार बता रहे हैं और इससे निकलने वाले तरल से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां और रोग ठीक होने का दावा कर रहे हैं. जिसके चलते इसे बोतलों ओर डिब्बियों में भरकर घर ले जाया जा रहा है.


यह पेड़ काफी साल पुराना है. लोगों का मानना है कि इसकी बनावट भगवान गणेश के आकार की है. जिसके चलते लोग पूजापाठ कर फूल मालाएं चढ़ाकर इस पेड़ की पूजा कर रहे हैं. लोग दूर-दूर से इस पेड़ के दर्शन के लिए यहां आ रहे हैं. जिनको पेड़ से निकलने वाले तरल के साथ-साथ प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा है.


वहीं आयुष अधिकारी ने इसे अंधविश्वास बताया है. उन्होंने कहा कि यह कोई भगवान का चमत्कार नहीं है. नीम का पेड़ एक औषधीय पेड़ है, जिसमें कीटनाशी गुड़ होने के कारण चर्म रोग तो ठीक होता है लेकिन कैंसर, शुगर और बीपी जैसी बीमारियां ठीक नही होती हैं.

टीकमगढ़। जिले में एक पुराने नीम के पेड़ से लगभग एक माह से दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा है. जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा हुआ है और लोग इसे घर ले जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि इस पदार्थ से तमाम प्रकार की बीमारियां ठीक हो जाती हैं.

आस्था का केंद्र बना नीम का पेड़


मामला जिले से 6 किलोमीटर दूर शिवधाम कुंडेश्वर का है. जहां नीम के पेड़ के पास आस्था का मेला लगा हुआ है. लोग इसे भगवान का अद्भुत चमत्कार बता रहे हैं और इससे निकलने वाले तरल से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां और रोग ठीक होने का दावा कर रहे हैं. जिसके चलते इसे बोतलों ओर डिब्बियों में भरकर घर ले जाया जा रहा है.


यह पेड़ काफी साल पुराना है. लोगों का मानना है कि इसकी बनावट भगवान गणेश के आकार की है. जिसके चलते लोग पूजापाठ कर फूल मालाएं चढ़ाकर इस पेड़ की पूजा कर रहे हैं. लोग दूर-दूर से इस पेड़ के दर्शन के लिए यहां आ रहे हैं. जिनको पेड़ से निकलने वाले तरल के साथ-साथ प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा है.


वहीं आयुष अधिकारी ने इसे अंधविश्वास बताया है. उन्होंने कहा कि यह कोई भगवान का चमत्कार नहीं है. नीम का पेड़ एक औषधीय पेड़ है, जिसमें कीटनाशी गुड़ होने के कारण चर्म रोग तो ठीक होता है लेकिन कैंसर, शुगर और बीपी जैसी बीमारियां ठीक नही होती हैं.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में एक नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकलने पर लोग बता रहे भगवान का चमत्कार ओर केंसर जैसी बीमारी ठीक होने का कर रहे दावा लोगो का उमड़ा जनसैलाव


Body:वाईट /01राकेश राय पूर्व जनपद सदस्य कुंडेश्वर

वाईट /02 भागचंद पाल समाज सेवी जमदार

वाईट /03 डॉक्टर अशोक उपाध्याय आर्युबेदिक अधिकारी टीकमगढ़

वाइस ओवर /टीकमगढ़ जिले में एक वर्षों पुराने नीम के पेड़ से तकरिवन एक माह से दूध जैसा रस निकलने पर लोगो का हुजूम लगा हुआ है !और लोग इस रस को ले जारहे है !और लोगो का मानना है !कि इससे तमाम प्रकार की बीमारियां ठीक होती है !दरअसल यह मामला टीकमगढ जिले से 6 किलोमीटर की दूरी पर शिवधाम कुंडेश्वर का मामला है !जहां पर लोगो का इस नीम के पेड़ के पास आस्था का मेला लगा हुआ है !और लोग इस को भगवान का अद्भुत चमत्कार बता रहे है !यह नीम का पेड़ कुंडेश्वर में जमदार रोड पर खेल ग्राउंड में लगा हुआ है !यह पेड़ काफी साल पुराना है !और इस पेड़ से लोग बता रहे है !कि पेड़ के मुख्य तने से बीचों बीच दूध जैसा रस निकल रहा है !और लोग इस रस से रोग ठीक होने का दावा कर रहे है !और लोग इस रस को बोतलों ओर डिब्बियो में भरकर ले जा रहे है !लोगो का मानना है!कि यह भोले नाथ का चमत्कार है !और इस रस को लगाने से दाद खाज, खुजली, ओर सभी प्रकार के चर्म रोग और शुगर वी पी , ओर केंसर जैसी खतरनाक बीमारी ठीक होने का दावा किया जा रहा है !और लोगो का यहाँ पर सुबह से लेकर पूरे दिन मेला लगा रहता है!और यहां पर दृर दृर से लोग इस चमत्कार को देखने और अपनी बीमारियों को ठीक करवाने यहां पर आरहे है !इस नीम के पेड़ की बनावट भी गणेश आकर की बनी हुई है !जिससे लोग पूजा पाठ कर फूल मालाएं चढ़ाकर इस रस को भगवान का अनोखा चमत्कार बता रहे है !और लोगो को यह रस दिया जा रहा है !


Conclusion:इस पेड़ के पास लगातार पूजा पाठ जारी है !दृर से आये लोगो को इस रस के साथ प्रसाद का भी वितरण किया जाता है !और लोग सबसे पहिले आकर इस पेड़ की चरण बन्दन करते फिर यह रस अपने अपने बर्तनों में भरकर ले जाते है !वही इस मामले में जिला आयुष अधिकारी का कहना रहा की यह कोरा अन्धविस्वाश है !यह कोई भगवान का चमत्कार नही है !नीम का पेड़ एक औषधिय पेड़ है !जो काफी पुराना होने पर अपने तनों से यह रस निकालता है !जिससे चर्म रोग तो ठीक होते है !मग़र इससे केंसर, शुगर, ओर वी पी जैसी बीमारियां ठीक नही होती है !यह बुन्देलखण्ड का दुर्भाग्य है !कि लोग हर किसी को भगवान का चमत्कार मानते है !मगर इस नीम से निकलने बाला यह एक अपशिस्ट पदार्थ है !कोई चमत्कार नही है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.