टीकमगढ़। श्रीरामराजा सरकार की धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी में तीन दिवसीय संस्कृति और कला के अनूठे समागम नमस्ते ओरछा महोत्सव का आगाज हुआ. नमस्ते ओरछा महोत्सव की शुरुआत मंत्री बृजेंद्र सिंह राठोर ने की. प्रदेश में पर्यटकों को लुभाने के लिए प्रदेश सरकार ओरछा को प्रवेश द्वार के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रही है. 6 से 8 मार्च तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में आने वाले पर्यटकों को जहां बुंदेली जायकों का स्वाद चखने का मौके मिलेगा तो वहीं बुंदेली लोक संगीत के साथ शास्त्रीय संगीत और ओरछा की सुरम्य एवं प्राकृतिक आवोहवा से परिचित कराया जाएगा.
नमस्ते ओरछा महोत्सव के पहले दिन संध्या ग्रुप और क्लिंटन सेजेरो म्यूजिक बैंड की प्रस्तुति हुई. संतूर वादिका शुरूति अधिकारी, गायिका शिल्पा राव, राहुल राम और अमित किलाम ने शानदार प्रस्तुति दी.
कलाकार देंगे कार्यक्रम में प्रस्तुति
7 मार्च यानी आज ओरछा महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या में कंचन घाट पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर कार्यक्रम का संयोजन करेंगी. इस अवसर पर शास्त्रीय गायिका शुभा मुदगल, नृत्यांगना अदिति मंगल दास की प्रस्तुतियां भी होंगी.
नमस्ते ओरछा महोत्सव में महाआरती के दौरान ओरछा के कलाकार और नृत्यक अपनी प्रस्तुति देंगे. महोत्सव के आखिरी दिन 8 मार्च को मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र के लोकगायक कालूराम बामनिया, कला शिल्पी वाजिद खान और फैशन डिजायनर अनुपमा दयाल की कला की झलक भी देखने को मिलेगी.
नमस्ते ओरछा महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रम में वाणिज्यकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के साथ ही चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ शामिल हुए. कार्यक्रम में भगवान राम की अयोध्या से ओरछा आने की कहानी का चित्रण को देखकर सभी दर्शक रोमांचित हो उठे.