टीकमगढ़। बल्देवगढ़ में जब लोग दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम पहुंचे, तो वहां ताला लगा मिला. ये मुक्ति धाम लाखों रुपए खर्च कर नगर परिषद ने बनाया है, जब लोग शव लेकर वहां पहुंचे तो उन्हें एक घंटे तक कर्मचारियों का इंतजार करना पड़ा और वे परेशान होते रहे.
हालांकि जब नगर परिषद के कर्मचारी-अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई तब एक घंटे बाद कर्मचारी वहां पहुंचे. लोगों ने बताया की नगर में ये एकमात्र मुक्तिधाम है जहां नगर के सभी लोग जाते हैं, लेकिन नगर प्रशासन द्वारा वहां पर किसी प्रकार की कोई भी सुविधाएं नहीं दी जाती हैं और ताला लगाकर लोगों को परेशान कर दिया जाता है.