टीकमगढ़। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा 16 जून, यानि की आज खत्म हो गई. लॉकडाउन की वजह से 9 से 16 जून के बीच बची हुई परीक्षाएं करवाई गईं. गौरतलब है कि, कोरोना वायरस की वजह से परीक्षा को बीच में ही रोक दिया गया था. जिसके चलते 5 विषयों के पेपर नहीं हो पाए थे, लेकिन इन बचे हुए सभी पेपर्स को 9 जून से आज 16 जून तक करवाया गया. 12वीं की इस परीक्षा के परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह तर आने की संभावना है.
परीक्षा के लिए जिले में 53 परीक्षा सेंटर बनाये गए थे. जिसमें से 8 परीक्षा सेंटर संवेदनशील घोषित किए गए थे. जहां पर पुलिस की मौजदूगी में परीक्षा करवाई गई. जिले में करीब 15 हजार बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. केमिस्ट्री का पेपर 5773 बच्चों ने दिया. जिसमें से 166 बच्चे अनुपस्थित रहे.
भूगोल विषय मे 7597 बच्चों में से 385 बच्चे अपसेन्ट रहे और 7172 बच्चे परीक्षा में बैठे. बच्चो को परीक्षा के दौरान संक्रमण से निपटने के पूरे पूरे इंतजाम किए गए थे. इस परीक्षा में एक भी नकल का मामला सामने नहीं आया है. शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षाएं खत्म हुईं. सभी पेपर सुबह 9 से 12 और शाम 2 से 5 बजे तक कराए गए. जिसके लिए छात्रों को को तय समय के 1 घंटे पहले सेंटर पर आने के निर्देश थे.
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, सभी 53 परीक्षा भवनों को सेनेटाइज किया गया. वहीं बच्चों के स्कूल में परीक्षा सेंटर में अंदर जाने से पहले हाथ धुलने की समेत थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी की गई थी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेषतौर पर पालन किया गया. इस परीक्षा में 177 ऐसे बच्चे भी शामिल हुए थे, जो लॉकडाउन के चलते फंस गए थे और वे दूसरे जिलों के रहने वाल थे. इन बच्चों की परीक्षाएं अलग से सेंटर बनाकर पूरी करवाईं गईं.