टीकमगढ़। प्रदेश के टीकमगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना तो अंदर तक हिल गया. नाबालिग बेटे ने अपनी मां की सीने में बंदूक से गोली मारी. इससे मां की मौके पर ही मौत हो गई. मां की हत्या करने के बाद नाबालिग बेटे ने ही पुलिस को फोन करके इस वारदात की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां हत्या का आरोपी सुकून से कुर्सी पर बैठा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
कहासुनी के बाद चलाई गोली : दिल दहला देने वाला यह मामला टीकमगढ़ के देहात थाना क्षेत्र की भगत नगर कॉलोनी का है. यहां रमेश रजक सरकारी बैंक में निजी कंपनी में गार्ड हैं. उनके 17 वर्षीय बेटे ने अपनी मां सपना रजक (42) को मंगलवार दोपहर में गोली मार दी. पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी गई. वारदात से पहले नाबालिग बेटे की अपनी मां से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. मां ने उसे समझाया लेकिन उसके सिर पर खून सवार था. मां के समझाने पर बेटा और भड़क गया. इसके बाद बंदूक उठाकर लाया और मां के सीने पर गोली चला दी.
पुलिस भी हैरान : एएसपी सीताराम के मुताबिक पुलिस के पहुंचने पर हत्यारोपी बेटा आराम से कुर्सी पर बैठा था. पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी मां उससे प्यार नहीं करती थी. जब देखो तब मारपीट करती थी. आरोपी ने कहा कि मां के इस बर्ताव से वह गुस्से में रहता था. पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी का एक भाई है उससे बड़ा है. वह इंदौर में पढ़ाई कर रहा है. इस मामले में हत्यारोपी के पिता से भी पुलिस की पूछताछ जारी है. वहीं, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मोहल्लावासियों की भीड़ जमा हो गई. हर कोई इस घटना को लेकर हैरान था.
आरोपी को बिल्कुल अफसोस नहीं : एएसपी ने बताया कि ये घटना मंगलवार दोपहर 12:30 बजे की है. नाबालिग आरोपी की उम्र 17 साल है. उसकी मां की मां 42 साल थी. पुलिस ने यह भी बताया कि इतनी शर्मनाक वारदात करने के बाद भी आरोपी के माथे पर शिकन देखने को नहीं मिली. उससे मां की हत्या का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठे किए. वहीं, देहात थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने बताया कि नाबालिग के पिता इलाहाबाद बैंक में सुरक्षा गार्ड हैं. उसने पिता की लाइसेंसी बंदूक उठाई और एक गोली मारी, जो मां के सीने में जाकर लगी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी के पिता से भी पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता ने तीन शादियां की हैं. ये बेटा तीसरी बीवी का है. यह लड़का तीसरी पत्नी का ही है.