ETV Bharat / state

टीकमगढ़ पासपोर्स ऑफिस ने एक साल में 900 से ज्यादा पासपोर्ट किया जारी - टीकमगढ़

टीकमगढ़ में पासपोर्ट ऑफिस खुलने के बाद एक साल में अब तक 900 से भी ज्यादा पासपोर्ट बन चुके हैं.

More than 900 passports made in Tikamgarh
टीकमगढ में बने 900 से ज्यादा पासपोर्ट
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 2:31 PM IST

टीकमगढ़। जिले में लोगों के बीच विदेश जाने और हवाई यात्रा करने का काफी शौक देखा जा रहा है, यही वजह है कि पासपोर्ट ऑफिस खुलने के बाद से अब तक एक साल में 900 से भी ज्यादा पासपोर्ट बन चुके हैं. यहां पर रोजाना 3 से 4 लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं.

टीकमगढ में बने 900 से ज्यादा पासपोर्ट

पहले लोगों को पासपोर्ट के लिए भोपाल के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन कर मनचाही तारीख मिल जाती है, टीकमगढ़ में ऑफिस खुलने के चलते भोपाल जाकर डॉक्यूमेंट सत्यापन और बार-बार की यात्रा से छुटकारा मिल जाता है. अब केवल दस्तावेजों का सत्यापन और बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद 20 दिन में पासपोर्ट बनकर तैयार हो जाता है.

पासपोर्ट प्रभारी बृजकिशोर तिवारी ने बताया कि टीकमगढ़ में पासपोर्ट ऑफिस बनने के आज एक साल पूरे हो गए हैं. पूरे साल यहां पर लोग पासपोर्ट बनवाने को लेकर काफी उत्साहित रहे, वहीं विदेश जाने के लिए अभी तक एक साल में 950 पासपोर्ट बनवाये गए हैं.

टीकमगढ़। जिले में लोगों के बीच विदेश जाने और हवाई यात्रा करने का काफी शौक देखा जा रहा है, यही वजह है कि पासपोर्ट ऑफिस खुलने के बाद से अब तक एक साल में 900 से भी ज्यादा पासपोर्ट बन चुके हैं. यहां पर रोजाना 3 से 4 लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं.

टीकमगढ में बने 900 से ज्यादा पासपोर्ट

पहले लोगों को पासपोर्ट के लिए भोपाल के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन कर मनचाही तारीख मिल जाती है, टीकमगढ़ में ऑफिस खुलने के चलते भोपाल जाकर डॉक्यूमेंट सत्यापन और बार-बार की यात्रा से छुटकारा मिल जाता है. अब केवल दस्तावेजों का सत्यापन और बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद 20 दिन में पासपोर्ट बनकर तैयार हो जाता है.

पासपोर्ट प्रभारी बृजकिशोर तिवारी ने बताया कि टीकमगढ़ में पासपोर्ट ऑफिस बनने के आज एक साल पूरे हो गए हैं. पूरे साल यहां पर लोग पासपोर्ट बनवाने को लेकर काफी उत्साहित रहे, वहीं विदेश जाने के लिए अभी तक एक साल में 950 पासपोर्ट बनवाये गए हैं.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में लोग हवाई यात्राएं करने बनवारहे पासपोर्ट एक साल में बने 950 लोगो के पासपोर्ट


Body:वाईट /01 अजय यादव पासपोर्ट बनबाने बाले टीकमगढ

वाईट /02 ब्रजकिशोर तिवारी पासपोर्ट सत्यापन प्रभारी मुख्यडाकघर टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में लोगो को विदेश जाने का काफी शौक देखा जा रहा है !तो वही हवाई यात्रा का काफी इंटरेस्ट के चलते लोग पासपोर्ट बनबाने में जुटे हुए है !जिससे टीकमगढ़ जिले में एक साल में अभी तक 950 लोगो के पासपोर्ट बनवाये है !जिससे सबसे ज्यादा युवा लोग आगे है !और उनमे पासपोर्ट बनवाने का ओर हवाई यात्रा का काफी जुनून देखा जा रहा है !यहां पर रोक 3 से लेकर 4 लोग अपने अपने पासपोर्ट का आबेदन करते है !और उनके दस्ताबेजो का सत्यापन ओर बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाता और भोपाल से 20 दिन में पासपोर्ट बनकर तैयार हो जाता है !पहिले लोगो को भोपाल के चक्कर लगाना पड़ते थे लेकिन अब यहां पर मगर अब ऑनलाइन आबेदन करने पर मनचाही डेट मिलजाति है !टीकमगढ़ में ऑफिस खुलने पर लेकिन जब भोपाल में ऑफिस था तब डोकुमेंट के सत्यापन के लिए बड़ी दिक्कत होती थी मगर अब नहीं


Conclusion:टीकमगढ जिले में मुख्यडाकघर में यह ऑफिस खुलने से लोगो की समस्याये हुई दृर और अब आबेदन करने के दूसरे दिन ही बेरीफेशन कि डेट मिल जाती है !पासपोर्ट प्रभारी ने बताया कि यहां पर लोग पासपोर्ट को लेकर काफी उत्साहित है !और विदेश जाने को लेकर अभी तक एक साल में 950 पासपोर्ट बनबाये गए है !टीकमगढ़ जिले में आज के दिन ही 10 02 2019 को पासपोर्ट ऑफिस की ऑपनिग टीकमगढ़ सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटिक ने की थी और आज लोग पासपोर्ट बनबाने को लेकर काफी सक्रिय है !वही हज जाने बाले मुस्लिम भाई भी काफी पासपोर्ट बनबाने को लेकर आगे है !पासपोर्ट बनबाने को लेकर पहिले ऑनलाइन आबेदन करना पड़ता है !इसके बाद डोकुमेंट की जांच और बायोमेट्रिक के लिए टीकमगढ़ पासपोर्ट ऑफिस सत्यापन करवाने जाना पड़ता है !और फिर पासपोर्ट के लिए फाइल भोपाल भेजी जाती है !और फिर वहा पर दस्ताबेजो की जांच के बाद पुलिस बेरीफेशन जिला स्तर से करवाई जाती और फिर एक महीने के वाद डांक से पासपोर्ट बनकर आबेदन कर्ता के घर पहुंच जाता इसकी 1500 रुपया फीस लगती है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.