ETV Bharat / state

भाई ने नाबालिग बहन का बार-बार किया रेप, परिजनों ने कराया गर्भपात - नाबालिग के चचरे भाई ने किया रेप

पीड़िता ने बताया कि 8 माह पहले उसके ही सगे चाचा के लड़के ने घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया. इसकी शिकायत जब पीड़िता ने अपनी चाची से की तो उन्होंने भी धमकाकर भगा दिया. जिसके बाद आरोपी उसके साथ बार-बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 9:33 PM IST

टीकमगढ़। जतारा थाना क्षेत्र में चचेरे भाई की हवस का शिकार बनी नाबालिग पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आपबीती सुनाई. पीड़िता ने दुष्कर्म करने वाले और उसका गर्भपात करवाने वाले आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की. साथ ही पुलिस पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है.

नाबालिग से चचरे भाई ने किया रेप

पीड़िता ने बताया कि आठ माह पहले उसके ही सगे चाचा के लड़के ने घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया. इसकी शिकायत जब पीड़िता ने अपनी चाची से की तो उन्होंने भी धमकाकर भगा दिया. जिसके बाद आरोपी उसके साथ बार-बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा. जिसके चलते पीड़िता गर्भवती हो गयी. जिसका आरोपी के माता-पिता ने दबाव डालकर 8वें माह में उसका अबार्शन करवा दिया. पीड़िता की मां नहीं हैं, जब उसके पिता को ये बात पता चली तो उसने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

पीड़िता ने बताया कि जतारा पुलिस थाने में इन आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने गई थी, लेकिन थाने से उसे भगा दिया गया. मुख्य आरोपी पर शिकायत तो दर्ज हो गई, लेकिन गर्भपात कराने वालों को पीड़िता ने पुलिस पर जान बूझकर बचाने का आरोप लगाया है. एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच के बाद सभी दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

टीकमगढ़। जतारा थाना क्षेत्र में चचेरे भाई की हवस का शिकार बनी नाबालिग पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आपबीती सुनाई. पीड़िता ने दुष्कर्म करने वाले और उसका गर्भपात करवाने वाले आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की. साथ ही पुलिस पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है.

नाबालिग से चचरे भाई ने किया रेप

पीड़िता ने बताया कि आठ माह पहले उसके ही सगे चाचा के लड़के ने घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया. इसकी शिकायत जब पीड़िता ने अपनी चाची से की तो उन्होंने भी धमकाकर भगा दिया. जिसके बाद आरोपी उसके साथ बार-बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा. जिसके चलते पीड़िता गर्भवती हो गयी. जिसका आरोपी के माता-पिता ने दबाव डालकर 8वें माह में उसका अबार्शन करवा दिया. पीड़िता की मां नहीं हैं, जब उसके पिता को ये बात पता चली तो उसने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

पीड़िता ने बताया कि जतारा पुलिस थाने में इन आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने गई थी, लेकिन थाने से उसे भगा दिया गया. मुख्य आरोपी पर शिकायत तो दर्ज हो गई, लेकिन गर्भपात कराने वालों को पीड़िता ने पुलिस पर जान बूझकर बचाने का आरोप लगाया है. एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच के बाद सभी दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में एक दुसर्कम कि पीड़ित नावालिग लड़की दूष्कर्म के सहयोगी ओर उसका गर्भपात करवाने बाले आरोपियो को सजा दिलाने की दरकार लगा रही पीड़िता अभी तक पुलिस ने उसका गर्भपात करवाने बालो पर नही की कार्यवाही


Body:वाइट् /01 नावालिग दुसर्कम पीड़िता जरुआ गांव

वाइट् /02 अनुराग सुजानिया जिला पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में एक नावालिग दुसर्कम की पीड़ित लड़की न्याय की दरकार लगा रही है !उसके साथ 8 माह पूर्व उसके ही सगे चाचा के लड़के अमित चिडार ने घर मे घुसकर जबरन दुष्कर्म किया और जब इसकी शिकायत उंसने अपनी चाची ओर दुसर्कम आरोपी की माँ कुसुम चिडार से की तो उसने इस पीड़िता को धमका दिया और फिर उसका चचेरा भाई अमित उसके साथ साथ बार दुसर्कम करता रहा इस लड़की की माँ नही थी और जो कुछ थी वह चाची थी जिसका लड़का इसके साथ गलत काम करता था लेकिन फिर जब लड़की के पिता कोप्ट चला तो पुलिस में रिपोर्ट की तो पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अमित चिडार के खिलाफ दुसर्कम का मामला दर्ज किया था वह भी काफी दिनों बाद यह लड़कीं14 साल कि है !जो कक्षा 9 में पड़ती है बार बार दुसर्कम के दौरान इसके पेट मे 7 माह का गर्भ था जिसे अमित चिडार की माँ कुसुम चिडार ओर उसका पति बृजलाल चिडार ओर मातादीन यादव ने इस लड़कीं को मऊरानीपुर उत्तरप्रदेश लेजाकर किसी प्रायवेट नर्सिहोम में उसका इबोर्सन कर 7 माह की बच्ची गिरवा दी थी यह बात पीड़ित लड़की ने खुद बताई और कहा कि इन लोगो ने जबरन मेरा गर्भपात करवाया था लेकिन पुलिस ने इन 3 लोगो पर आज तक कोई कार्यवाही नही की जबकि मेरे साथ गलत काम मे इनलोगो का सहयोग रहा और मेरा गर्भपात भी इन लोगो ने मिलकर करवाया मुझे घोखे से लेजाकर इसलिए इन पर भी मामला दर्ज होने चाहिए और आज इस पीड़ित लड़की ने पुलिस अधीक्षक को आप बीती सुनाई ओर न्याय की दरकार लगाई है


Conclusion:टीकमगढ़ ओर पीड़ित ने कहा कि मैने जतारा पुलिस थाने ने जाकर इन आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई लेकिन थाने में उसे भगा दिया गया और इन लोगोबपर मामला दर्ज नही किया गया और उनको जान बूझकर बचाया जा रहा है तो वही पुलिस अधीक्षक का कहना रहा कि एक नवालिक लड़की ने शिकायत की है जिसकी जांच करवाकर आरिपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया जावेगा दरअसल इस घटना में जिस नवालिक के साथ दुष्कर्म किया वह सगे चाचा के लड़के ने किया और उसका सहयोग की आरोपी अमित की माँ कुसुम ने ओर कुसुम ने दुसर्कम पीड़ता का जबरन गर्भपात भी करवाया था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.