टीकमगढ़। जमीनी विवाद में कुछ लोगों ने एक नाबालिक लकड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी है. मामला सतगुआ गांव का बताया जा रहा है. मृतक के पिता का गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से जमीनी विवाद चला रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मृतक के पिता रहीश यादव ने गांव में रहने वाले कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी खेत में मेरी हत्या करने आए थे, जबकि खेत में मेरी बेटी कंबल ओढ़कर खटिया पर सो रही थी. उन्होंने मुझे समझकर मेरी बेटी की हत्या कर दी. रहीश यादव ने बताया कि इन लोगों से जमीन विवाद पहले से ही चला रहा है. इससे पहले भी इन लोगों से विवाद हो चुका है.
एएसपी एम.एल चौरसिया ने बताया कि सतगुआ गांव से एक हत्या का मामले की सूचना मिली है. जिसमें खेत में कुछ आरोपियों ने नाबालिक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी है. एएसपी ने बताया कि हमने मामला दर्ज लिया है और पोस्टमार्टम की रिर्पोट आते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.