ETV Bharat / state

SDM से मारपीट के मामले में फरार आरोपी के साथ नजर आए मंत्री विश्वास सारंग, 'वांटेड' पूर्व विधायक की सुरक्षा करती रही पुलिस

कैबिनेट मंत्री और टीकमगढ़ के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग का टीकमगढ़ दौरा, इस दौरान वह अपने साथ पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव को लेकर दिन भर कार्यक्रम आयोजित करते रहे. श्रीवास्तव पर टीकमगढ़ एसडीएम को पीटने का आरोप है. इसलिए इनके खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज भी है और यह पुलिस के फरार आरोपी हैं.

tikamgarh news
आरोपी के साथ मंत्री विश्वास सारंग
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:47 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 8:04 AM IST

टीकमगढ़। कैबिनेट मंत्री और टीकमगढ़ के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग का टीकमगढ़ दौरा, इस दौरान वह अपने साथ पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव को लेकर दिन भर कार्यक्रम आयोजित करते रहे. श्रीवास्तव पर टीकमगढ़ एसडीएम को पीटने का आरोप है. इसलिए इनके खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज भी है और यह पुलिस के फरार आरोपी हैं.

मंत्री के साथ दिखे फरारी काट रहे विधायक
दरअसल, प्रभारी मंत्री के साथ एसडीएम सौरभ मिश्रा के साथ मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में फरार आरोपित श्रीवास्तव भी नजर आए, जबकि सिटी कोतवाली में पूर्व विधायक के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि 22 अप्रैल 2021 की रात एसडीएम सौरभ मिश्रा ने सिटी कोतवाली पहुंचकर एक शिकायत दर्ज कराई थी.

एसडीएम के साथ मारपीट का आरोप
भाजपा के पूर्व विधायक श्रीवास्तव पर टीकमगढ़ एसडीएम ने घर में घुसकर धमकाने का आरोप लगाया था. इस शिकायत के बाद श्रीवास्तव के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी. कोतवाली पुलिस ने एसडीएम सौरभ मिश्रा की शिकायत के बाद पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव और एक अन्य साथी के आईपीसी के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था.

बिना जमानत फरार चल रहे हैं पूर्व विधायक
पूर्व विधायक को मामले में पुलिस अभी भी फरार बता रही है, जबकि वह प्रभारी मंत्री के साथ पूरे समय पुलिस अभिरक्षा में शामिल रहे. यह मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा है. मामले में विवेचना अधिकारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि केके श्रीवास्तव को नोटिस भेजे गए हैं. वह अभी भी मामले में फरार बने हुए हैं. उन्हें एक बार फिर नोटिस भेजा गया है. अभी तक जमानत होने जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है और अभी उनकी जमानत नहीं हुुई है.

टीकमगढ़। कैबिनेट मंत्री और टीकमगढ़ के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग का टीकमगढ़ दौरा, इस दौरान वह अपने साथ पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव को लेकर दिन भर कार्यक्रम आयोजित करते रहे. श्रीवास्तव पर टीकमगढ़ एसडीएम को पीटने का आरोप है. इसलिए इनके खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज भी है और यह पुलिस के फरार आरोपी हैं.

मंत्री के साथ दिखे फरारी काट रहे विधायक
दरअसल, प्रभारी मंत्री के साथ एसडीएम सौरभ मिश्रा के साथ मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में फरार आरोपित श्रीवास्तव भी नजर आए, जबकि सिटी कोतवाली में पूर्व विधायक के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि 22 अप्रैल 2021 की रात एसडीएम सौरभ मिश्रा ने सिटी कोतवाली पहुंचकर एक शिकायत दर्ज कराई थी.

एसडीएम के साथ मारपीट का आरोप
भाजपा के पूर्व विधायक श्रीवास्तव पर टीकमगढ़ एसडीएम ने घर में घुसकर धमकाने का आरोप लगाया था. इस शिकायत के बाद श्रीवास्तव के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी. कोतवाली पुलिस ने एसडीएम सौरभ मिश्रा की शिकायत के बाद पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव और एक अन्य साथी के आईपीसी के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था.

बिना जमानत फरार चल रहे हैं पूर्व विधायक
पूर्व विधायक को मामले में पुलिस अभी भी फरार बता रही है, जबकि वह प्रभारी मंत्री के साथ पूरे समय पुलिस अभिरक्षा में शामिल रहे. यह मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा है. मामले में विवेचना अधिकारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि केके श्रीवास्तव को नोटिस भेजे गए हैं. वह अभी भी मामले में फरार बने हुए हैं. उन्हें एक बार फिर नोटिस भेजा गया है. अभी तक जमानत होने जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है और अभी उनकी जमानत नहीं हुुई है.

Last Updated : Jul 27, 2021, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.