टीकमगढ़। जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला सही है लेकिन सरकार ने विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया. गोविंद सिंह राजपूत ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाते हैं.
मंत्री राजपूत ने कहा कि वह अनुच्छेद 370 को हटाने के पक्ष में हैं लेकिन केंद्र सरकार को विपक्ष को भी विश्वास में लेना था. जबकि कश्मीरी नेताओं को नजरबंद करने का फैसला सही नहीं था. अगर सरकार की मंशा साफ थी तो विपक्ष को विश्वास में लिया जाना चाहिए था.
वहीं जिला योजना समिति की बैठक लेते हुए मंत्री ने जिले के तमाम अधिकारियों को सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. ताकि इन योजानओं को लाभ सभी को मिल सके. प्रदेश भर में मिलावट खोरों पर हो रही कार्रवाई पर मंत्री ने कहा कि मिलावट खोरों को बख्शा नहीं जायेगा. चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो. खाद्य उत्पादों में मिलावट के खिलाफ सरकार का रुख सख्त है. जिसके चलते प्रदेश भर में मिलावट खोरों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है. प्रभारी मंत्री स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय टीकमगढ़ में ध्वजा रोहण भी करेंगे.