ETV Bharat / state

टीकमगढ़ जिले में लाखों बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि नाशक दवा - मध्य प्रदेश समाचार

टीकमगढ़ जिले में  कृमि दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कार्यशाला का आयोजन किया है. कार्यशाला की ओर से बताया गया कि कल जिले में 6 लाख से ऊपर बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी.

स्वास्थ्य बिभाग ने किया वर्कशॉप का आयोजन
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 10:06 PM IST

टीकमगढ़। राष्ट्रीय कृमि दिवस को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जहां पर विशेषज्ञों ने कृमि को लेकर लोगों से विस्तार पूर्वक बात किया. कृमि क्या होता है, यह बच्चों में कैसे फैलता है बताया गया.

लाखो बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि नाशक दवा

स्वास्थ्य विबाग के अधिकारियों ने बताया कि कृमि के फैलने से बच्चों के पेट में कीड़े पड़ जाते हैं. जो बच्चों की आंतो में जाकर फैल जाते हैं. इससे बच्चों के पेट मे हमेशा दर्द बना रहता है. बच्चे कुपोषित हो जाते हैं और उनमें खून की भारी कमी हो जाती है. कृमि की बीमारी बच्चो में गंदगी से फैलती है. इसलिए बच्चों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.
वर्कशॉप में बीमारी से रोकथाम को लेकर बताया गया कि बच्चों को गंदगी से दूर रखें. एक साल से लेकर 19 साल तक के सभी बच्चों को राष्ट्रीय कृमि दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोलियां जरूर खिलाए.
टीकमगढ़ जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी छात्रावासों में बच्चों को दवा खिलाई जाएगी. इस तरह से कल जिले में 6 लाख 22 हजार बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएंगी. जिसको लिए जिले में 148 एनम ,148 एमपीड्बल्यू , 56lhv,1778 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और14 सौ आशा कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है.

टीकमगढ़। राष्ट्रीय कृमि दिवस को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जहां पर विशेषज्ञों ने कृमि को लेकर लोगों से विस्तार पूर्वक बात किया. कृमि क्या होता है, यह बच्चों में कैसे फैलता है बताया गया.

लाखो बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि नाशक दवा

स्वास्थ्य विबाग के अधिकारियों ने बताया कि कृमि के फैलने से बच्चों के पेट में कीड़े पड़ जाते हैं. जो बच्चों की आंतो में जाकर फैल जाते हैं. इससे बच्चों के पेट मे हमेशा दर्द बना रहता है. बच्चे कुपोषित हो जाते हैं और उनमें खून की भारी कमी हो जाती है. कृमि की बीमारी बच्चो में गंदगी से फैलती है. इसलिए बच्चों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.
वर्कशॉप में बीमारी से रोकथाम को लेकर बताया गया कि बच्चों को गंदगी से दूर रखें. एक साल से लेकर 19 साल तक के सभी बच्चों को राष्ट्रीय कृमि दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोलियां जरूर खिलाए.
टीकमगढ़ जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी छात्रावासों में बच्चों को दवा खिलाई जाएगी. इस तरह से कल जिले में 6 लाख 22 हजार बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएंगी. जिसको लिए जिले में 148 एनम ,148 एमपीड्बल्यू , 56lhv,1778 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और14 सौ आशा कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में कल कृमि दिवस को लेकर स्वास्थ्य बिभाग ने की मीडिया कार्यशाला ओर बताया कि कल जिले में 6 लाख से ऊपर बच्चो को खिलाई जावेगी दवा


Body:वाईट /01पी के माहौर डीपीएम जिला स्वास्थ्य बिभाग टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में कल रास्ट्रीय कृमि दिवस को लेकर आज जिला स्वास्थ्य बिभाग द्वारा एक मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया और जानकारों ने कृमि को लेकर मीडिया को विस्तार पूर्वक बताया कि कृमि क्या होता है और यह बच्चो में कैसे फैलता है !जिसको लेकर बताया गया कि कृमि के फैलने से बच्चो के पेट मे कीड़े पड़ जाते है जिन्हें हम पट्टार कहते है और बच्चो की आंतो में फैलते है जिससे बच्चो के पेट मे हमेशा दर्द बना रहता है !और बच्चे कुपोषित होते है और उनको खून की भारी कमी होती है !और बच्चे को धीरे धीरे तमाम बीमारियां पकड़ लेती है !यह कृमि नाम की बीमारी बच्चो में गंदगी से ज्यादा फैलती है !और मिट्टी से इसलिए बच्चो को सफाई पर बेसेस ध्यान देने की जरूरत होती है !की वह साफ सफाई से रहे ! बेसे यह कृमि संक्रमित बच्चे मल से मिट्टी हेलमिथ के अंडों से भी दुसित करता है और अंडे मिट्टी में विकसित होते है !और गंदगी के कारण त्वचा में छेद कर लार्वा दूसरे बच्चो के शरीर मे प्रवेश कर यह फैलाते है!


Conclusion:टीकमगढ़ जिले में इसकी रोकथाम को लेकर भी बताया गया कि बच्चो को गंदगी से दूर रखें और 1 साल से लेकर 19 साल के सभी बच्चो को कल रास्ट्रीय कृमि दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोलियां जरूर खिलवाये जिसमे 1 साल से लेकर 2 साल तक के बच्चो को आधी गोली यानी कि 200 मि ग्राम देना है और 2 साल से बड़े सभी बच्चो को एक गोली खिलाना है चवाकर यह दवा कल टीकमगढ़ जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में ओर सभी आंगनवाड़ियों में ओर सभी छात्रावासों में ओर शाला त्यागी बच्चो को यह दवा खिलाई जावेगी इस तरह से कल जिले में 6 लाख 22 हजार बच्चो को कृमि नाशक दवा खिलाई जावेगी ओर उसको लेकर जिले में 148 anm ,148 mpw, 56lhv,1778, आगनवाडी कार्यकर्ताओ ओर 1400 आशा कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.