टीकमगढ़। अक्सर लोगों ने पैसे निकालने की एटीएम मशीन देखी है. देश के चुनिंदा शहरों में ही मिल्क ATM की सुविधा है. ऐसे में जब टीकमगढ़ में मिल्क ATM लगाया गया, तो यहां के लोगों के लिए ये एक हैरान करने वाली बात थी. यहां तक कि सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों लोग इस मशीन को देखने के लिए आते रहे.
दरअसल, टीकमगढ़ शहर के कुआरपुरा रोड पर अजय शुक्ला एक प्राइवेट दूध डेयरी चलाते हैं. लोगों को मिलावटी दूध से निजात दिलाने के लिए यह मिल्क एटीएम मशीन हरियाणा से वे लेकर आए हैं.
मिल्क एटीएम मशीन की खास बात
ये मिल्क एटीएम मशीन में 500 लीटर का दूध टैंकर है, जिसमें फ्रीजर लगा हुआ है. जिससे इसका दूध सुबह से शाम तक ठंडा रहता है. इससे दूध लेने के लिए संचालक से एक एटीएम कार्ड लेना पड़ता है और उसको रिचार्ज करवाना पड़ता है और फिर इस कार्ड को मिल्क एटीएम मशीन में लगाने पर अपनी डिमांड अनुसार दूध निकलता है. खास बात ये भी है कि दूध की एटीएम मशीन चलती-फिरती मशीन है. जिसे जहां मर्जी लेकर चले जाओ. इस मशीन में दूध 40 रुपए लीटर मिलता है.
डेयरी संचालक अजय शुक्ला ने बताया कि अब लोगों को मिलावटी दूध से निजात मिलेगी. यह एटीएम मशीन लोगों को घर-घर जाकर शुद्ध दूध सप्लाई करेगी. उन्होंने बताया कि वो इस मशीन में गांवों से दूध खरीदकर डालते हैं और फिर उस दूध की जांच करते हैं. खास बात ये भी है कि ग्राहक अपने कार्ड को कैश या डिजिटल ट्रांजैक्शन से भी रिचार्ज कर सकते हैं और उन्हें इसके लिए दुकान पर आने की जरूरत भी नहीं है.