ETV Bharat / state

दूध की ATM मशीन बनी लोगों के लिए अजूबा, नकली दूध से निजात दिलाने की पेशकश - Todays Madhya Pradesh News

जिले में मिल्क एटीएम मशीन लोगों के लिए अजूबा बनी हुई है. लोग इस मशीन को देखकर हैरत में हैं. लोगों का कहना है कि इस मशीन से उन्हें नकली दूध से निजात मिलेगी.

दूध की ATM मशीन
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 2:00 PM IST

टीकमगढ़। अक्सर लोगों ने पैसे निकालने की एटीएम मशीन देखी है. देश के चुनिंदा शहरों में ही मिल्क ATM की सुविधा है. ऐसे में जब टीकमगढ़ में मिल्क ATM लगाया गया, तो यहां के लोगों के लिए ये एक हैरान करने वाली बात थी. यहां तक कि सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों लोग इस मशीन को देखने के लिए आते रहे.

दूध की ATM मशीन

दरअसल, टीकमगढ़ शहर के कुआरपुरा रोड पर अजय शुक्ला एक प्राइवेट दूध डेयरी चलाते हैं. लोगों को मिलावटी दूध से निजात दिलाने के लिए यह मिल्क एटीएम मशीन हरियाणा से वे लेकर आए हैं.

मिल्क एटीएम मशीन की खास बात

ये मिल्क एटीएम मशीन में 500 लीटर का दूध टैंकर है, जिसमें फ्रीजर लगा हुआ है. जिससे इसका दूध सुबह से शाम तक ठंडा रहता है. इससे दूध लेने के लिए संचालक से एक एटीएम कार्ड लेना पड़ता है और उसको रिचार्ज करवाना पड़ता है और फिर इस कार्ड को मिल्क एटीएम मशीन में लगाने पर अपनी डिमांड अनुसार दूध निकलता है. खास बात ये भी है कि दूध की एटीएम मशीन चलती-फिरती मशीन है. जिसे जहां मर्जी लेकर चले जाओ. इस मशीन में दूध 40 रुपए लीटर मिलता है.

डेयरी संचालक अजय शुक्ला ने बताया कि अब लोगों को मिलावटी दूध से निजात मिलेगी. यह एटीएम मशीन लोगों को घर-घर जाकर शुद्ध दूध सप्लाई करेगी. उन्होंने बताया कि वो इस मशीन में गांवों से दूध खरीदकर डालते हैं और फिर उस दूध की जांच करते हैं. खास बात ये भी है कि ग्राहक अपने कार्ड को कैश या डिजिटल ट्रांजैक्शन से भी रिचार्ज कर सकते हैं और उन्हें इसके लिए दुकान पर आने की जरूरत भी नहीं है.

टीकमगढ़। अक्सर लोगों ने पैसे निकालने की एटीएम मशीन देखी है. देश के चुनिंदा शहरों में ही मिल्क ATM की सुविधा है. ऐसे में जब टीकमगढ़ में मिल्क ATM लगाया गया, तो यहां के लोगों के लिए ये एक हैरान करने वाली बात थी. यहां तक कि सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों लोग इस मशीन को देखने के लिए आते रहे.

दूध की ATM मशीन

दरअसल, टीकमगढ़ शहर के कुआरपुरा रोड पर अजय शुक्ला एक प्राइवेट दूध डेयरी चलाते हैं. लोगों को मिलावटी दूध से निजात दिलाने के लिए यह मिल्क एटीएम मशीन हरियाणा से वे लेकर आए हैं.

मिल्क एटीएम मशीन की खास बात

ये मिल्क एटीएम मशीन में 500 लीटर का दूध टैंकर है, जिसमें फ्रीजर लगा हुआ है. जिससे इसका दूध सुबह से शाम तक ठंडा रहता है. इससे दूध लेने के लिए संचालक से एक एटीएम कार्ड लेना पड़ता है और उसको रिचार्ज करवाना पड़ता है और फिर इस कार्ड को मिल्क एटीएम मशीन में लगाने पर अपनी डिमांड अनुसार दूध निकलता है. खास बात ये भी है कि दूध की एटीएम मशीन चलती-फिरती मशीन है. जिसे जहां मर्जी लेकर चले जाओ. इस मशीन में दूध 40 रुपए लीटर मिलता है.

डेयरी संचालक अजय शुक्ला ने बताया कि अब लोगों को मिलावटी दूध से निजात मिलेगी. यह एटीएम मशीन लोगों को घर-घर जाकर शुद्ध दूध सप्लाई करेगी. उन्होंने बताया कि वो इस मशीन में गांवों से दूध खरीदकर डालते हैं और फिर उस दूध की जांच करते हैं. खास बात ये भी है कि ग्राहक अपने कार्ड को कैश या डिजिटल ट्रांजैक्शन से भी रिचार्ज कर सकते हैं और उन्हें इसके लिए दुकान पर आने की जरूरत भी नहीं है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले के लोगो को मिल्क एटीएम मशीन अजूबा साबित हो रही है !लोगो का कहना रहा कि अभी तक पैसे निकालने की मशीन तो देखी थी मगर दूध निकालने की एटीएम मशीन पहलीवार देखने को मिली है!


Body:वाइट /01 अजय सुक्ला एटीएम मशिन संचालक टीकमगढ़

वाइट् /02 विजय चौहान दर्शक टीकमगढ़

वाईट /03 सरमन कुशवाहा दर्शक टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले मिल्क एटीएम मशीन लोगो को अजूबा साबित हो रही है !लोगो का मानना है !कि अभी तक उन्होंने सिर्फ पैसे निकलने की एटीएम मशीन देखी थी मगर दूध निकालने की एटीएम मशीन पहलीवार देखी और सुनी है !जिसकारण जिले में यह मशीन एक एक नुमाइश बनी हुई है और सुबह से शाम तक सेकड़ो लोग यह मशीन देखने आते है !दरअसल टीकमगढ़ शहर के कुआरपुरा रोड पर अजय सुक्ला जो एक प्राइवेट दूध डेयरी चलाते है !और यह अभी कुछ दिनों पूर्व लोगो को मिलावटी दूध से मुक्ति दिलाने ओर लोगो को ताज ओर शुद्ध दूध देने के लिए यह मिल्क एटीएम मशीन हरियाणा से लेकर आये है !यह मिल्क एटीएम मशीन एक चलित मशीन है !जिससे कही पर भी लोगो को दूध की सेवाएं प्रदान की जा सकती है !यह मिल्क एटीएम मशीन में 500 लीटर का दुध टैंकर है जिसमे फ्रीजर लगा हुआ है जिससे इसका दूध सुबह से शाम तक ठंडा रहता है !इससे दूध लेने के लिए संचालक से एक एटीएम कार्ड लेना पड़ता ओर उसको रिचार्ज करवाना पड़ता है !और फिर इस कार्ड को मिल्क एटीएम मशीन में लगाने पर अपनी डिमांड अनुसार दूध निकलता है !एटीएम मशीन के नीचे बर्तन रखने पर ओर इस एटीएम मशीन से सुद्ध दूध 40 रुपया लीटर मिलता है !और 2 प्रतिसत की छूट भी मिलती है


Conclusion:टीकमगढ़ डेयरी संचालक ने बताया कि अब लोगो को मिलावटी दूध से निजात मिलेगी यह एटीएम मशीन लोगो को घर घर जाकर सुद्ध दूध सप्लाई उन्होंने बताया उनकी खुद डेयरी है और वह जो दूध गावो से खरीदकर इस मशीन में डालेंगे उसकी पहले जाँच करेंगेकी उसमे यूरिया, ऑयल से मिला दूध तो नही है इसके लिए उनके पास एक लेव भी है उसमे वह दूध की जांच कर लोगो को सुद्ध दूध देंगे यह मशीन सुबह 6_12 और शाम 4_7 बजे तक लोगो को दूध सप्लाई करेंगे एटीएम के द्वारा ओर एक कार्ड से एक 250 ग्राम से लेकर 5 लीटर निकलसक्ते है !और मजे की बात यह भी है कि ग्राहक अपने अपने कार्ड केश या डिजिटल ट्रांजेक्शन से भी रिचार्ज कर सकते है और उनको दुकान पर आने की जरूरत नही है !और मशीन सञ्चालक ने बताया कि मशीन में अंकित लीटर बटन दवाने से मशीन से सेकेंडो में दूध बाहर निकलता है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.