टीकमगढ़। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस सरकार को कई मामलों में लेकर कठघरे में खड़ा कर दिया है, तो वहीं प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि किए जाने के आदेश पर कहा कि हमारी सरकार कल्याणकारी सरकार है, हमारी सरकार ने कर्मचारी और अधिकारियों के अधिकार का संरक्षण किया है.
विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर कसा तंज
सरकार ने यह फैसला तब लिया है जब कर्मचारी संगठन पिछले कई दिनों से लगातार अपने आंदोलन के चलते उग्र होते जा रहे थे, ऐसे में सरकार उनको मनाने के लिए यह कोशिश कर रही है, वहीं प्रदेश सरकार द्वारा सौभग्य योजना में भ्रष्टाचार करने के कांग्रेस के आरोप पर बोले कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार को बर्दस्त नहीं करती है, कांग्रेस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार पनप गया था, हम भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं, कांगेस उस पर श्रेय लेने का काम करती है.
कमलनाथ सरकार में जमकर हुआ भ्रष्टाचार
इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेरा है, कमलनाथ ने अपने ट्वीट में प्रदेश सरकार को हर क्षेत्र में अव्वल बताते हुए लिखा है कि भ्रष्टाचार, बलात्कार, बेरोजगारी हर क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार अव्वल है, इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड कायम किया थे. भू माफिया, शराब माफिया के साथ सभी माफियाओं को कांग्रेस संरक्षण देती थी. बीजेपी की सरकार ने तो उन्हें खत्म करने का काम किया है.
Reality Check: मंदसौर में जहरीली शराब ने ली 11 जान, सरकारी फाइल में सिर्फ चार मौत
कांग्रेस के कई गुट
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का पुतला जलाया था, जिसपर सांरग ने कंसा तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस गुट और गिरोह में बंटी हुई है, आप और क्या अपेक्षा कर सकते हैं. कांग्रेस में केवल भाई भतीजावाद चलता है.यही कांग्रेस का मूल चरित्र है.
अपने प्रभारी जिला टीकमगढ़ के दौरे के बाद भोपाल वापस लौटे शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कमलनाथ से लेकर पूरी कांग्रेस पार्टी को ही कई मुद्दों पर कटघरे में खड़ा किया है.