ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में बनेगा प्रदेश का पहला जामवंत मन्दिर, मंत्री ने किया भूमिपूजन

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 7:59 AM IST

टीकमगढ़ जिले में प्रदेश का पहला और देश का दूसरा जामवंत मन्दिर बनने जा रहा है, जिसका भूमिपूजन प्रदेश के वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने किया.

Madhya Pradesh first Jamwant temple will be built in Tikamgarh
प्रदेश का पहला जामवंत मन्दिर

टीकमगढ़। प्रदेश का पहला और देश का दूसरा जामवंत मन्दिर टीकमगढ़ जिले में बनने जा रहा है, जिसका भूमिपूजन मध्यप्रदेश के वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने किया. ये मंदिर पपपोराहा चौराहे स्थित विजय राघव मन्दिर के प्रांगण में बनाया जाएगा. भूमि पूजन के दौरान विधायक राकेश गिरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे.

प्रदेश का पहला जामवंत मन्दिर

मंदिर बनवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले महंत बबलू का कहना है कि ये मन्दिर वे अपने गुरु की प्रेरणा से बनवाने जा रहे हैं. भगवान राम को वनवास के दौरान जब माता सीता का हरण हुआ था, तब भगवान जामवन्त की सलाह पर राम की सेना आगे बढ़ी और माता सीता को खोज पाना संभव हुआ.

अभी तक देश में भगवान जामवंत का एक ही मन्दिर जम्मू कश्मीर में है, जहां जामवंत की पूजा-अर्चना की जाती है. अब देश का दूसरा मंदिर टीकमगढ़ में बनने जा रहा है. भूमीपूजन के दौरान मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि इस मंदिर का भूमिपूजन करने का सौभाग्य उनको मिला इसके लिए वह काफी खुश हैं.

टीकमगढ़। प्रदेश का पहला और देश का दूसरा जामवंत मन्दिर टीकमगढ़ जिले में बनने जा रहा है, जिसका भूमिपूजन मध्यप्रदेश के वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने किया. ये मंदिर पपपोराहा चौराहे स्थित विजय राघव मन्दिर के प्रांगण में बनाया जाएगा. भूमि पूजन के दौरान विधायक राकेश गिरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे.

प्रदेश का पहला जामवंत मन्दिर

मंदिर बनवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले महंत बबलू का कहना है कि ये मन्दिर वे अपने गुरु की प्रेरणा से बनवाने जा रहे हैं. भगवान राम को वनवास के दौरान जब माता सीता का हरण हुआ था, तब भगवान जामवन्त की सलाह पर राम की सेना आगे बढ़ी और माता सीता को खोज पाना संभव हुआ.

अभी तक देश में भगवान जामवंत का एक ही मन्दिर जम्मू कश्मीर में है, जहां जामवंत की पूजा-अर्चना की जाती है. अब देश का दूसरा मंदिर टीकमगढ़ में बनने जा रहा है. भूमीपूजन के दौरान मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि इस मंदिर का भूमिपूजन करने का सौभाग्य उनको मिला इसके लिए वह काफी खुश हैं.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में प्रदेश का पहला अनोखा जामवन्त भगवान का बनेगा मन्दिर मध्यप्रदेश सरकार के बणिज्यकर मंत्री ने किया भूमिपूजन


Body:वाईट /01 ब्रजेन्द्र सिंह राठौर बणिज्यकर मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल

वाईट /02 बबलू महाराज महन्त विजय राघव मन्दिर टीकमगढ़

वाइस ओबर /शायद आप लोग यह देखकर ओर सुनकर आश्चर्य करेंगे की कही जामवन्त जी का मन्दिर भी बनता है !लेकिन यह बात भी सही है !क्योंकि आप लोगो ने रामन्दिर ,हनुमानमन्दिर,कृष्ण मंदिर शिवमंदिर, दुर्गा मंदिर और गणेश मंदिर देखे होंगे लेकिन जामवन्त भगवान का मन्दिर नहि देखा होगा ओर यह मन्दिर देश और प्रदेश मे ही भी नही जिसको लेकर लोगो का आश्चर्य ठीक है !लेकिन टीकमगढ़ जिले में प्रदेश का पहला और देश का दूसरा जामवन्त भगवान का मन्दिर टीकमगढ़ जिले में बनने जा रहा है !जिसका आज मध्यप्रदेश शाशन के बणिज्यकर मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर जी ने आज टीकमगढ़ पहुंचकर पपपोराहा चौराहे पर विजय राघव मन्दिर में भगवान जामवन्त जी के अनोखे मन्दिर का भूमिपूजन किया इस दौरान सेकड़ो टीकमगढ़ बिद्यायक राकेश गिरी शहीत कोंग्रेस ओर भारतीय जनता पार्टी के नेतागण ओर भक्तगण मोजूद रहे !


Conclusion:अभी तक देश मे भगवान जामवन्त जी का एक ही मन्दिर है !जहा पर भगवान जाम्बन्त की पूजा की जाती है !यह मन्दिर जम्मू कश्मीर में है !और अब दूसरा मन्दिर टीकमगढ़ जिले में बनने जा रहा है !वही मंत्री जी का कहना रहा की प्रदेश का पहला और देश का दूसरा मन्दिर का भूमिपूजन करने का सौभाग्य उनको मिला है !और उन्होंने कहा कि यह मन्दिर बाकाई अनोखा होगा जिसमें सभी लोग सहयोग करेंगे वही यह मन्दिर विजय राघव जी मन्दिर के महंत बंब्लू महाराज ओर उनके भक्तगण dmd ग्रुप केद्वारा बनबाया जा रहा है !वही महंत बंब्लू जी का कहना रहा कि यह मन्दिर बह अपने गुरु की प्रेरणा से बनबाने जा रहे है !भगवान जामवन्त देवताओं में श्रेष्ठ है !जब भगवान राम को बनवास के दौरान जब माता सीता जी का हरण हुआ था तब भगवान राम जामवन्त जी से सलाह लेकर आगे कदम उठाते थे और जब हनुमानजी को सीता मा की खोज में समुंदर पर जाना था तब उन्होंने जामवन्त जी से ही मार्गदर्शन लेकर समुद्र पार गये थे इसलिए जामवन्त जी काफी योग्य ओर पथप्रदर्शक है !जिसे देवता काफी सम्मान देते थे और किसी को यदि हनुमान जी को प्रसन्न करना है !तो सबसे पहिले जाम्बन्त जी को अर्जी लगाना पड़ेगी तभी हनुमान जी प्रसन्न होते है !इसलिए जिले में यह जाम्बन्त का अनोखा मन्दिर जल्द ही बनेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.