टीकमगढ़। प्रदेश का पहला और देश का दूसरा जामवंत मन्दिर टीकमगढ़ जिले में बनने जा रहा है, जिसका भूमिपूजन मध्यप्रदेश के वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने किया. ये मंदिर पपपोराहा चौराहे स्थित विजय राघव मन्दिर के प्रांगण में बनाया जाएगा. भूमि पूजन के दौरान विधायक राकेश गिरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे.
मंदिर बनवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले महंत बबलू का कहना है कि ये मन्दिर वे अपने गुरु की प्रेरणा से बनवाने जा रहे हैं. भगवान राम को वनवास के दौरान जब माता सीता का हरण हुआ था, तब भगवान जामवन्त की सलाह पर राम की सेना आगे बढ़ी और माता सीता को खोज पाना संभव हुआ.
अभी तक देश में भगवान जामवंत का एक ही मन्दिर जम्मू कश्मीर में है, जहां जामवंत की पूजा-अर्चना की जाती है. अब देश का दूसरा मंदिर टीकमगढ़ में बनने जा रहा है. भूमीपूजन के दौरान मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि इस मंदिर का भूमिपूजन करने का सौभाग्य उनको मिला इसके लिए वह काफी खुश हैं.