ETV Bharat / state

Bundelkhand की अयोध्या 'ओरछा' में भगवान राम आज बनेंगे दूल्हा, निकलेगी शाही बारात - भगवान राम आज बनेंगे दूल्हा

बुंदेलखंड की अयोध्या 'ओरछा' में आज (Ayodhya of Bundelkhand Orchha) भगवान रामराजा का विवाह (Lord Ram marriage in Orchha) संपन्न होगा. बुंदेली परंपरा और राजशाही वैभव के साथ भगवान रामराजा सरकार की बारात निकाली जाएगी. भगवान की बारात से पहले परंपरा के अनुसार राजाराम सरकार को सशस्त्र सलामी दी जाएगी. फिर दूल्हा रामराजा सरकार की धूमधाम से बारात निकलेगी. रामराजा सरकार के विवाह में शामिल होने दूर-दूर से श्रृद्धालु पहुंचते हैं. पुलिस और प्रशासन द्वारा राजाराम के विवाह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Lord Ram marriage in Orchha
Bundelkhand की अयोध्या ओरछा में भगवान राम आज बनेंगे दूल्हा
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 6:08 PM IST

सागर। बुंदेलखंड की अयोध्या कहा जाने वाला ओरछा श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव के लिए सजकर तैयार हो गया है. ओरछा में होने वाला भगवान राम राजा सरकार का विवाह उत्सव 3 दिन का होता है. तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत 26 नवंबर को हो गई थी. विवाह उत्सव की शुरुआत मंडप की रस्म के साथ होता है और परंपरा अनुसार रस्म कलेक्टर द्वारा संपन्न की जाती है. मंडप की रस्में शनिवार को जिला कलेक्टर तरुण भटनागर द्वारा संपन्न की गईं.

Bundelkhand की अयोध्या ओरछा में भगवान राम आज बनेंगे दूल्हा

हल्दी व तेल की रस्म होती है खास : मंडप का पूजन होने के बाद विवाह के लिए बुंदेली परंपरा के अनुसार खाम लगाया जाता है. इसके बाद हल्दी और तेल की रस्म संपन्न की जाती है, जिसका विशेष महत्व है. कहा जाता है कि रामराजा सरकार की हल्दी तेल की रस्म में उन अविवाहित युवक-युवतियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है, जिनकी शादी काफी प्रयास के बाद भी नहीं हो पाती है. ऐसे युवक-युवतियां रामराजा सरकार के हल्दी तेल की रस्म में शामिल होकर हल्दी तेल लगाते हैं तो उनके विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त हो जाती हैं.

राम मंदिर भूमिपूजन: दुल्हन की तरह सजेगी 'बुंदेलखंड की अयोध्या', यहीं से अपनी सत्ता चलाते हैं राजाराम

विवाह की हर रस्म में बुंदेली परंपरा : ओरछा को बुंदेलखंड की अयोध्या कहा जाता है और जब ओरछा में भगवान राम का विवाह संपन्न होता है तो बुंदेलखंड की ही परंपराएं अपनाई जाती हैं. बुंदेलखंड की शादियों में नाच गाने का विशेष महत्व होता है. इन शादियों में बन्ना-बन्नी, बुंदेली विवाह गीत और बुंदेलखंड में शादियों में विशेष रूप से "गारी" भी गाई जाती है. तीन दिन के इस विवाह उत्सव में पोरसा में हर तरफ हर्ष और उल्लास नजर आता है.

सागर। बुंदेलखंड की अयोध्या कहा जाने वाला ओरछा श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव के लिए सजकर तैयार हो गया है. ओरछा में होने वाला भगवान राम राजा सरकार का विवाह उत्सव 3 दिन का होता है. तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत 26 नवंबर को हो गई थी. विवाह उत्सव की शुरुआत मंडप की रस्म के साथ होता है और परंपरा अनुसार रस्म कलेक्टर द्वारा संपन्न की जाती है. मंडप की रस्में शनिवार को जिला कलेक्टर तरुण भटनागर द्वारा संपन्न की गईं.

Bundelkhand की अयोध्या ओरछा में भगवान राम आज बनेंगे दूल्हा

हल्दी व तेल की रस्म होती है खास : मंडप का पूजन होने के बाद विवाह के लिए बुंदेली परंपरा के अनुसार खाम लगाया जाता है. इसके बाद हल्दी और तेल की रस्म संपन्न की जाती है, जिसका विशेष महत्व है. कहा जाता है कि रामराजा सरकार की हल्दी तेल की रस्म में उन अविवाहित युवक-युवतियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है, जिनकी शादी काफी प्रयास के बाद भी नहीं हो पाती है. ऐसे युवक-युवतियां रामराजा सरकार के हल्दी तेल की रस्म में शामिल होकर हल्दी तेल लगाते हैं तो उनके विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त हो जाती हैं.

राम मंदिर भूमिपूजन: दुल्हन की तरह सजेगी 'बुंदेलखंड की अयोध्या', यहीं से अपनी सत्ता चलाते हैं राजाराम

विवाह की हर रस्म में बुंदेली परंपरा : ओरछा को बुंदेलखंड की अयोध्या कहा जाता है और जब ओरछा में भगवान राम का विवाह संपन्न होता है तो बुंदेलखंड की ही परंपराएं अपनाई जाती हैं. बुंदेलखंड की शादियों में नाच गाने का विशेष महत्व होता है. इन शादियों में बन्ना-बन्नी, बुंदेली विवाह गीत और बुंदेलखंड में शादियों में विशेष रूप से "गारी" भी गाई जाती है. तीन दिन के इस विवाह उत्सव में पोरसा में हर तरफ हर्ष और उल्लास नजर आता है.

Last Updated : Nov 28, 2022, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.