टीकमगढ़। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगतार बढ़ोत्तरी के चलते शहर में 27 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिन्हें बेरिकेड्स लगाकर सील किया गया है. जिले में अब तक 110 कोरोना मरीज निकल चुके हैं जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
सभी कंटेनमेंट एरिया के लोगों की थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही है. वहीं संदिग्ध लोगों को कंटेनमेंट एरिया से निकालकर अलग जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है. शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दी है और लगातार 4 जुलाई से चल रहे टोटल लॉकडाउन को भी 13 जुलाई तक बढ़ा दिया गया.
लॉकडाउन के दौरान बाजार प्रतिष्ठान, आदि बन्द रहेंगे. सिर्फ अति आवश्यक मेडिकल पेट्रोल पंप, अस्पताल, रसोई गैस आदि खोली जाएगी बाकि सब बंद रहेंगी और लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.